गंभीर बोले- अभिषेक से बेहतरीन टी-20 शतक नहीं देखा:चक्रवर्ती ने कहा- करियर की बेस्ट परफॉरमेंस; हार से दुखी हुए जोस बटलर

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टी-20 मैच 150 रन से जीत लिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड्स की मदद से भारत ने अपने टी-20 करियर की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। रविवार को प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक ने कहा- देश के लिए खेलना हमेशा स्पेशल होता है। प्लेयर ऑफ द सीरीज चक्रवर्ती बोले, यह मेरे टी-20 करियर की बेस्ट परफॉरमेंस हैं। भारतीय कप्तान सूर्या ने कहा, हमने हाई रिस्क क्रिकेट खेला। वहीं जोस बटलर बोले, हार से दुखी हूं। कोच गौतम गंभीर बोले, अभिषेक से बेहतरीन टी-20 शतक नहीं देखा। स्टोरी में जानिए मैच के बाद प्लेयर्स और कोच ने क्या कहा… अभिषेक बोले- देश के लिए खेलना हमेशा स्पेशल
प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक शर्मा ने कहा, देश के लिए सेंचुरी लगाने की फीलिंग स्पेशल है। जैसे ही मुझे लगता है कि आज मेरा दिन होगा, मैं पहली गेंद से शॉट्स खेलना शुरू कर देता हूं। टीम ने हमेशा मुझे सपोर्ट किया, उन्हें भी मेरा इंटेंट पसंद है। जब बॉलर 140+ स्पीड से बॉलिंग करें तो हमें तेजी से रिएक्ट करना होता है। आर्चर जैसे वर्ल्ड क्लास बॉलर के खिलाफ खेलते हुए आपको तेजी से रिएक्ट करना होता है। फिर भी मुझे आदिल रशीद के खिलाफ खेले शॉट्स ज्यादा पसंद आए। युवी सर हमेशा कहते हैं कि मुझे 15 से 20 ओवर तक बैटिंग करनी है। आज मैंने यही किया। अवॉर्ड बेटे और पत्नी को डेडिकेट करना चाहूंगा: चक्रवर्ती
सीरीज में 14 विकेट लेने वाले प्लेयर ऑफ द सीरीज वरुण चक्रवर्ती ने बोला, मुझे खुशी है कि मैंने शानदार फील्डिंग की। फील्डिंग कोच दिलीप हम सभी को कैच और ग्राउंड फील्डिंग में ट्रेन करने के लिए काफी मेहनत करते हैं। यह मेरे टी-20 करियर की बेस्ट परफॉरमेंस है, लेकिन इसमें अब भी सुधार की जरूरत है। यह अवॉर्ड मैं अपने बेटे और पत्नी को डेडिकेट करना चाहूंगा। सूर्या बोले- हाई रिस्क क्रिकेट खेलना चाहते हैं
भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘मैच सिचुएशन देखकर मुझे लगा कि दुबे (शिवम) और अभिषेक (शर्मा) को बॉलिंग देना ठीक रहेगा। ये फैसला सही रही। हम हाई रिस्क क्रिकेट खेलना चाहते हैं, जिसमें रिवॉर्ड भी ज्यादा मिले। इससे हमें अच्छे रिजल्ट भी मिल रहे हैं। अभिषेक की फैमिली के लिए बहुत खुश हूं, उन्होंने जरूर बेटे की पारी एंजॉय की होगी। प्रैक्टिस सेशन में जब भी टाइम मिलता है, चक्रवर्ती (वरुण) फील्डिंग कोच दिलीप सर के साथ मेहनत करते हैं। उन्होंने आज आउटफील्ड में खड़े होने के लिए पूछा था और आप सभी ने नतीजे देखे। वे बॉलिंग में भी एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं।’ अभिषेक से बेहतरीन टी-20 शतक नहीं देखा: गंभीर
भारतीय कोच गौतम गंभीर ने सीरीज जीतने पर कहा, ‘इंग्लैंड एक हाई क्वालिटी साइड है, हम खेल हारने से नहीं डरते हैं। आज हम अपने स्कोर से 10 रन पीछे रह गए, प्लानिंग 250-260 के स्कोर तक की थी। यह क्रिकेट का गेम है और इसमें ऐसा ही होता है। इस ब्रांड के क्रिकेट से टीम 120 रन पर भी आउट हो जाएगी, लेकिन हम इसी रास्ते पर चलेंगे। मैं अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों का हमेशा सपोर्ट करते आया हूं। वे फियरलेस क्रिकेट खेलते हैं। मैंने इतने शानदार बॉलिंग अटैक के सामने (140-150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड) इससे बेहतर टी-20 शतक (अभिषेक का शतक) नहीं देखा है।’ गंभीर ने आगे कहा, ‘IPL में इन खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेला है। जब रिजल्ट आपके पक्ष में आता है तो सब-कुछ अच्छा हो जाता है। हमारे खिलाड़ी जानते हैं कि 140-150 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व करने का क्या मतलब है। मेरे लिए बिश्नोई और वरुण का एक साथ गेंदबाजी करना सीरीज डिसाइडर था। शिवम दुबे आज चार ओवर फेंक सकते थे, उनमें बॉलिंग करने की क्षमता है। हम वनडे क्रिकेट में भी अटैकिंग ही खेलेंगे।’ बटलर बोले- सीरीज हार से दुखी हूं
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, ‘सीरीज हार से हम दुखी हैं, हमने कुछ चीजें सही कीं, लेकिन कई चीजों पर काम करना पड़ेगा। हम इसी ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहते हैं। इंडिया ने बेहतरीन क्रिकेट खेला, खासकर टीम जब घर पर खेलती है तो और भी खतरनाक हो जाती है। टीम में कुछ गेंदबाजों की बॉलिंग शानदार रही, ब्रायडन कार्स और मार्क वुड आज बेहतरीन रहे। मैंने बहुत सारा क्रिकेट देखा है, लेकिन अभिषेक की इनिंग सबसे बेस्ट लगी।’ मोर्केल के साथ काम करने से मदद मिली: दुबे
आखिरी टी-20 में 2 विकेट लेने वाले शिवम दुबे ने कहा, आप टीम के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में परफॉर्म करते हैं तो अच्छा लगता है। मैं लंबे समय से ऐसा करते आ रहा हूं। मुझे पता था कि आज मुझे थर्ड सीमर की जगह बॉलिंग करनी है। मैंने टीम को विकेट लेकर दिया। पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार थी। मैंने (बल्लेबाजी और गेंदबाजी) दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया। बैटिंग में मैंने अपने शॉट्स खेलने की कोशिश। मैं हमारे नए बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल के साथ लगातार काम कर रहा हूं। जिससे मुझे आज मदद मिली। —————————————- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… सूर्या ने पीछे की ओर दौड़कर कैच लिया:अभिषेक का फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन; टॉप मोमेंट्स भारत ने पांचवें टी-20 में इंग्लैंड को 150 रन से हरा दिया। मुंबई में अभिषेक शर्मा के 135 रन के दम पर भारत ने 248 का टारगेट दिया। जवाब में मोहम्मद शमी के 3 और शिवम दुबे के 2 विकेट से इंग्लिश टीम 10.3 ओवर में 97 रन पर सिमट गई। रविवार को रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। अभिषेक ने फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन किया। सूर्यकुमार यादव ने पीछे की तरफ दौड़कर कैच लिया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *