पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को सचिन की सिडनी में खेली गई 241* रन की पारी को याद करने को कहा है। कोहली गाबा टेस्ट के तीसरे दिन 3 रन बनाकर कवर ड्राइव खेलते हुए आउट हुए थे। कुछ ऐसा ही वाकया 2003-04 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सचिन के साथ हो रहा था। जिसके बाद उन्होंने सिडनी टेस्ट में बिना कवर ड्राइव खेले कंगारुओं के खिलाफ 241 रन बनाए थे और लगातार ऑफ स्टंप की बाहर की बॉल को छोड़ा था। गाबा टेस्ट में बारिश से प्रभावित रहे तीसरे दिन में ऑस्ट्रेलियाई पेसर हेजलवुड ने कोहली को विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया। सोमवार तक स्टंप्स तक भारत मुश्किलों में फंस गया है। टीम 4 विकेट खोकर मात्र 51 रन बना सकी हैं। अपने हीरो की पारी देखने की जरुरत
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कोहली ने अब तक 5,100*, 7, 11, और 3 रन की पारियां खेली है। गावस्कर ने कहा, उन्हें (कोहली) को जरुरत है की वह अपने हीरो सचिन तेंदुलकर की सिडनी की पारी को देखें। सचिन ने उस मैच में 436 बॉल खेलकर 241 रन बनाए थे। जिसमें 33 चौके शामिल थे। कोहली भी उसी दौर से गुजर रहे हैं, जैसे तेंदुलकर 2003-04 में लगातार कॉट बिहाइंड आउट हो रहे थे। तेंदुलकर ने 10 घंटे से ज्यादा बल्लेबाजी की
सिडनी के उस टेस्ट में सचिन तेंदुलकर ने मैराथन 10 घंटे से ज्यादा बैटिंग की थी। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, कोहली को भी सचिन की उस पारी की तरह धैर्य और कंट्रोल दिखाने की जरुरत है। सचिन ने ऑफ साइड में थर्ड मैन को छोड़कर को कहीं शॉट नहीं खेला था। तेंदुलकर ने अपने पूरे रन लेग साइड में बनाए थे। गावस्कर ने आगे कहा, कोहली इस दौरे में 3 बार विकेट के पीछे आउट हो चुके हैं। उन्हें जरुरत है कि वे ऑफ स्टंप के सभी बाहर की बॉल पर डिफेंसिव तरीके से खेले और रन बनाने के लिए अपने बॉटम हैंड का उपयोग करे। उनके पास शानदार फ्लिक शॉट है जिससे वह ग्राउंड के दूसरी तरफ रन बना सकते हैं। कवर ड्राइव खेलते हुए आउट होने के बाद ट्रेंड पर आए विराट
विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 में 3 बार विकेट के पीछे आउट हो चुके हैं। आज कवर ड्राइव खेलते हुए 3 रन बनाकर वह आउट हुए, जिसके बाद कोहली गूगल के टॉप ट्रेंड पर हैं। नीचे देखिए गूगल ट्रेंड… सोर्स: Google Trend
China warns US to stop arming Taiwan after Biden approves $571M in military aid
China has warned the U.S. that it is making “dangerous moves” by providing Taiwan with an additional $571 million in defense materials, which was authorized by President Biden on Saturday.…
Read more