गॉल टेस्ट- पहले दिन लंच तक श्रीलंका का स्कोर 87/1:100वां और आखिरी टेस्ट खेल रहे करुणारत्ने नाबाद, चंडीमल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी

ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे का दूसरा मुकाबला गॉल में खेला जा रहा है। गुरुवार को मुकाबले का पहला दिन है। श्रीलंका ने लंच तक पहली पारी में एक विकेट पर 87 रन बना लिए हैं। 100वां टेस्ट खेल रहे दिमुक करुणारत्ने (34) और दिनेश चंडीमल (35) नाबाद हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है। इससे पहले श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। करुणारत्ने-चंडीमल की फिफ्टी पार्टनरशिप
100वां टेस्ट मैच खेल रहे दिमुक करुणारत्ने और दिनेश चंडीमल ने दूसरे विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी कर ली है। इस साझेदारी ने मेजबान टीम के टॉप ऑर्डर को बिखरने से बचा लिया है। टीम ने 23 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। यहां नाथन लायन ने पथुम निसंका को बोल्ड कर दिया। निसंका 31 बॉल पर 11 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे
2 मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 1-0 से आगे है। टीम ने 29 जनवरी से 1 फरवरी के बीच खेले गए पहले टेस्ट को पारी और 242 रनों से जीता था। 232 रन की पारी खेलने वाले उस्मान ख्वाजा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। करुणारत्ने को गॉर्ड ऑफ ऑनर, कूप कोनाली डेब्यू कर रहे
मैच से पहले श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने दिमुथ करुणारत्ने को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। वे 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। करुणारत्ने ने दो दिन पहले 4 फरवरी को रिटायरमेंट अनाउंस करते हुए कहा था कि ‘वे आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं।’ दूसरी ओर, कूप कोनाली ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें साइमन कैटिच ने टेस्ट कैप दी। वे कंगारू टीम से टेस्ट डेब्यू करने वाले 471वें क्रिकेटर हैं। ——————————- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… चैंपियंस ट्रॉफी- अंपायर नितिन मेनन का पाकिस्तान जाने से इनकार:रैफरी श्रीनाथ ने भी छुट्टी मांगी भारत के पूर्व गेंदबाज और ICC रेफरी जवागल श्रीनाथ और अंपायर नितिन मेनन ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे। मेनन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया। वहीं, श्रीनाथ ने एक अखबार से बातचीत में कहा है कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ICC से छुट्टी मांगी थी क्योंकि वह पिछले चार महीनों से सीरीज के लिए घर से बाहर थे। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *