चांदी ₹3,100 गिरकर ₹90,200 प्रति किलो पहुंची:सोने में भी ₹767 की गिरावट ये ₹77,380 पर पहुंचा; इस साल चांदी 23% तो सोना 22% महंगा हुआ

सोने-चांदी के दाम में आज, यानी 13 दिसंबर को, गिरावट देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के डेटा के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 767 रुपए गिरकर 77,380 रुपए पर है। इससे पहले सोने की कीमत 78,147 रुपए प्रति दस ग्राम थी। चांदी का भाव भी आज 3,100 रुपए गिरकर 90,200 रुपए पर आ गया है। कल चांदी 93,300 रुपए प्रति किलोग्राम थी। वहीं, 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। 4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत इस साल 22.14% महंगा हुआ सोना, चांदी भी 22.90% बढ़ी
इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक गोल्ड का दाम 22.14% बढ़ा है। साल के पहले दिन 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 63,352 रुपए थी, जो अब 14,028 रुपए बढ़कर 77,380 रुपए पर पहुंच गई है। वहीं, 1 जनवरी को 1 किलो चांदी 73,395 रुपए में बिक रही थी, जिसकी कीमत अब 90,200 रुपए पर पहुंच गई है। जून तक 85 हजार रुपए तक जा सकता है सोना
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि एक बड़ी रैली के बाद सोने में गिरावट आनी थी, वह आ चुकी है। अमेरिका के बाद UK ने ब्याज दरों में कटौती की है। इससे गोल्ड ETF की खरीदारी बढ़ेगी। ऐसे में अगले साल 30 जून तक सोना 85 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

  • Related Posts

    Family dinners are ‘Blue Bloods’ tradition that chef Paul Wahlberg embraces

    As “Blue Bloods” says goodbye to its television audience on Friday evening after 14 seasons, the Reagan family will gather for one final on-screen feast, as has become customary over…

    Read more

    We are vulnerable to drone attack and it’s going to get worse

    We’ve lost the ability to protect our own airspace. We have a complacent and incompetent Biden administration in charge that has set our drone industry back years. President-elect Donald Trump’s…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *