चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी लाहौर में 16 फरवरी को:महाराजा रणजीत सिंह के बनवाए किले में होगा समारोह; रोहित का जाना तय नहीं

चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी लाहौर में 16 फरवरी को होगी। इसका आयोजन महाराजा रणजीत सिंह के बनवाए हजूरी बाग किले में होगा। इतना ही नहीं, यहां फोटो शूट के बाद सभी टीमों के कैप्टंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी। हालांकि, इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के शामिल होने या न होने की स्थिति स्पष्ट नहीं है। PTI के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल मिलकर जल्द ही ओपनिंग सेरेमनी की घोषणा करेंगे। वे रोहित के पाकिस्तान जाने या न जाने पर भी स्थिति स्पष्ट करेंगे।
सेरेमनी के लिए सेलिब्रिटी, क्रिकेट के लीजेंड्स और पाकिस्तान सरकार के अधिकारियों को बुलाया जा रहा है। हजूरी बाग, पाकिस्तान के लाहौर का एक उद्यान है। इसका निर्माण महाराजा रणजीत सिंह के शासन में हुआ था। इसके केंद्र में हजूरी बाग बारादरी है, जिसे महाराजा ने 1818 में शुजा शाह दुर्रानी से 1813 में कोहिनूर हीरा हासिल करने पर बनवाया था। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री 7 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम दोबारा ओपन करेंगे
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शफीर 7 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम को दोबारा ओपन करेंगे। इधर, 11 फरवरी को राष्ट्रपति असिफ अली जरदारी PCB नेशनल स्टेडियम कराची को ओपन करेंगे। यहां 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच खेला जाएगा। अभी दोनों स्टेडियम में रिनोवेशन का काम चल रहा है। दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेलेगा भारत
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगा। BCCI ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया था। ऐसे में इंडिया के सभी मुकाबले दुबई में कराने का फैसला लिया गया है। बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेगा पाकिस्तान, 2017 में जीता था खिताब
पाकिस्तान की टीम इस बार बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतर रही है। पाकिस्तान की टीम ने 2017 में सरफराज अहमद की कप्तानी में आखिरी खिताब जीता था। पाकिस्तान की टीम ने फाइनल में भारत को 180 रन से हराया था। ——————————————————
चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी खबर पढ़िए… चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बुमराह की चोट की जांच होगी, फिट हुए तो खेलेंगे जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ का इलाज कराने के लिए न्यूजीलैंड जा सकते हैं। BCCI की मेडिकल टीम न्यूजीलैंड के डॉक्टर रोवन शौटेन के टच में है। अगर जरूरत पड़ी तो बुमराह को न्यूजीलैंड भेजा जाएगा। हालांकि, बुमराह की फिटनेस को लेकर अभी BCCI की ओर से कुछ नहीं कहा गया। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *