भारतीय मूल के जगदीप सिंह दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एम्प्लॉई बन गए हैं। मनी कंट्रोल के अनुसार, क्वांटमस्केप के पूर्व फाउंडर और CEO जगदीप को 17,500 करोड़ रुपए (लगभग 2.1 बिलियन डॉलर) का सालाना पैकेज मिला है, जो हर दिन के हिसाब से करीब 48 करोड़ रुपए (लगभग 5.8 मिलियन डॉलर) है। यह सैलरी कई बड़ी कंपनियों के सालाना रेवेन्यू से भी ज्यादा है। क्वांटमस्केप के शेयर होल्डर्स की सालाना बैठक के दौरान, CEO के लिए लगभग 2.1 बिलियन डॉलर के मुआवजे के पैकेज को मंजूरी दी गई। इस पैकेज में 2.3 बिलियन डॉलर कीमत के स्टॉक ऑप्शंस शामिल है। स्टॉक ऑप्शन एक तरह का निवेश का मौका होता है, जो कर्मचारियों को उनकी कंपनी के शेयर्स को भविष्य में एक निर्धारित मूल्य पर खरीदने का अधिकार देता है। सिंह को बैटरी टेकनीक पर एक्सपर्टीज हासिल है
जगदीप सिंह एक भारतीय मूल के अमेरिकी इंडस्ट्रलिस्ट और तकनीकी विशेषज्ञ हैं। सिंह ने अमेरिका में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बी.टेक की पढ़ाई की है और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले से MBA की डिग्री हासिल की है। क्वांटमस्केप शुरू करने से पहले करिअर की शुरुआत में उन्होंने एक दशक से ज्यादा समय तक कई कंपनियों में प्रमुख पदों पर काम किया। इस दौरान सिंह ने बैटरी बनाने की नई टेक्नोलॉजी पर काम किया और इस सेक्टर में एक्सपर्टीज हासिल की। EV में है स्पेशलाइजेशन
सिंह की इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के लिए बैटरी तकनीक बनाने में अपनी खास पहचान है। उन्होंने 2010 में अमेरिका में क्वांटमस्केप की स्थापना की थी। यह कंपनी नेक्स्ट जनरेशन की सॉलिड-स्टेट बैटरी बनाने में विशेषज्ञता रखती है, जो EV के प्रदर्शन को बेहतर बनाने और चार्जिंग समय कम करने के लिए जानी जाती है। अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में लीथियम आयन बैटरी इस्तेमाल करने क चलन है। इस कंपनी में बाद में फॉक्सवैगन और बिल गेट्स जैसे लोगों ने निवेश किया है। 2020 में क्वांटमस्केप की न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) पर लिस्टिंग हुई थी।
जगदीप सिंह दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एम्प्लॉई:हर दिन ₹48 करोड़, सालाना ₹17,500 करोड़ इनकम; बैटरी बनाने वाली कंपनी क्वांटमस्केप के CEO
![](https://epicinfinite.com/wp-content/uploads/2025/01/1735949104043_1736005259-dJv4ak-png.webp)