मेलबर्न टेस्ट में बड़ी हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने जसप्रीत बुमराह और नीतीश रेड्डी को सम्मानित किया है। बुमराह और नीतीश का नाम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के ऑनर्स बोर्ड पर लिखा गया है। BCCI ने मंगलवार को ऑनर्स बोर्ड पर बुमराह और रेड्डी का नाम लिखने का वीडियो जारी किया। 48 सेकंड के इस वीडियो में 21 साल के नीतीश रेड्डी ऑनर्स बोर्ड में अपना नाम देखते और इसकी फोटो खींचते दिखे। इस बोर्ड पर सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के नाम हैं। कपिल देव और अनिल कुंबले बोर्ड की बॉलर्स लिस्ट में हैं। बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 9 विकेट लिए। नीतीश रेड्डी ने पहली पारी में 114 रन की शतकीय पारी खेलकर भारत को फॉलोऑन से बचाया था। भारत को इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 184 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है। क्या है ऑनर्स बोर्ड?
किसी भी मैदान पर यादगार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ऑनर्स बोर्ड में शामिल किया जाता है, ताकि उनके प्रदर्शन को लंबे समय तक याद रखा जा सके। आमतौर पर मैदान पर शतक जमाने वाले बैटर्स और पारी में 5 विकेट या फिर 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों को इसमें जगह मिलती है। नीतीश रेड्डी MCG के ऑनर्स बोर्ड में जगह बनाने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज है, जबकि बुमराह छठे गेंदबाज हैं। मेलबर्न टेस्ट में बुमराह और रेड्डी का प्रदर्शन रेड्डी ने पर्थ टेस्ट में डेब्यू किया था
युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने इस सीरीज के पहले टेस्ट से डेब्यू किया था, जो पर्थ में खेला गया था। मेलबर्न टेस्ट उनके करियर का चौथा मुकाबला था। वे सीरीज में 49 की औसत से 294 रन बना चुके हैं। नीतीश ने अपने करियर का शतक पिता मुताल्या रेड्डी को समर्पित किया था। बुमराह सीरीज में 30 विकेट ले चुके
जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न खेले गए चौथे मुकाबले की दूसरी पारी में 24.4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। उन्होंने 2.31 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की। बुमराह ने पहली पारी में 4 विकेट लिए थे। उन्होंने करियर के 44 टेस्ट मैचों में 2.76 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है और 203 विकेट लिए हैं। 13 बार एक पारी में 5 से ज्यादा विकेट लिए हैं। ————————————————— BGT से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… कप्तान रोहित मेलबर्न में हार से मेंटली डिस्टर्ब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को मेलबर्न टेस्ट के बाद कहा कि वे मेलबर्न टेस्ट में मिली हार से मेंटली डिस्टर्ब हो गए हैं। सिडनी टेस्ट से पहले उन्हें खुद में और टीम में कई बदलाव करने की जरूरत है। मोमेंटम ऑस्ट्रेलिया के पास है, लेकिन टीम सिडनी में जीतकर कमबैक करना चाहेगी। पढ़ें पूरी खबर