डी गुकेश पहली कक्षा से लेने लगे थे चेस क्लास:12 साल की उम्र में जूनियर वर्ल्ड चैंपियन बने; कैंडिडेट्स चेस जीतने वाले सबसे युवा

डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीत ली है। उन्होंने चीन के डिंग लिरेन को 14वीं बाजी में हराया। 18 साल के गुकेश सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बने हैं। उन्होंने 8 महीने वाले FIDE कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट भी जीता था। वे सबसे युवा (17 साल) कैंडिडेट्स भी बने थे। वे 2018 में 12 साल की उम्र में जूनियर वर्ल्ड चैंपियन बन गए थे। चेन्नई के रहने वाले गुकेश का जन्म 7 मई 2006 को हुआ था। उन्होंने पहली कक्षा से ही चेस खेलना शुरू कर दिया था। शुरुआत में उन्हें भास्कर नागैया ने कोचिंग दी थी। इसके बाद विश्वनाथन आनंद ने गुकेश को खेल की जानकारी देने के साथ कोचिंग दी। गुकेश के पिता डॉक्टर हैं और मां पेशे से माइक्रोबायोलोजिस्‍ट हैं। 4 फोटो में गुकेश का सेलिब्रेशन… यहां से गुकेश की सक्सेस स्टोरी… 7 साल की उम्र में ‎खेलना शुरू किया था शतरंज‎
गुकेश का पूरा नाम डोमाराजू गुकेश है। उनका ‎जन्म चेन्नई में रजनीकांत और पद्मा के घर हुआ ‎था। पिता पेशे से आंख, नाक और गला रोग ‎विशेषज्ञ डॉक्टर हैं जबकि मां माइक्रो बायोलाजिस्ट ‎हैं। पिता रजनीकांत क्रिकेट प्लेयर थे। कॉलेज के ‎दिनों में क्रिकेट खेलते थे। उन्होंने राज्य स्तरीय ‎सिलेक्शन के लिए ट्रॉयल भी दिए, लेकिन परिवार‎ के दबाव में क्रिकेट छोड़कर डॉक्टरी की पढ़ाई‎ करने लगे। गुकेश 7 साल की उम्र में शतरंज‎ खेलने लगे थे। बेटे की रुचि को देखते हुए‎ रजनीकांत ने उन्हें खूब प्रेरित किया। खेल और‎ पढ़ाई के बीच सामंजस्य बनाने में दिक्कत न हो ‎इसलिए चौथी कक्षा के बाद नियमित पढ़ाई करने ‎से छूट दे दी। एक साक्षात्कार में रजनीकांत ने‎बताया कि गुकेश ने प्रोफेशनल शतरंज खेलना ‎शुरू करने के बाद से वार्षिक परीक्षा नहीं दी है।‎ गुकेश के करियर के लिए पिता ने नौकरी छोड़ी गुकेश को इस मुकाम तक पहुंचाने के ‎लिए उनके माता-पिता को भी काफी ‎त्याग करने पड़े। जब गुकेश ने शतरंज में‎ बेहतर करना शुरू किया तो पेशे से‎ डॉक्टर पिता को नौकरी छोड़नी पड़ी।‎ दरअसल विदेश में टूर्नामेंट होने के ‎कारण वे मरीजों को समय नहीं दे पाते थे‎, ऐसे में उन्होंने अपना क्लीनिक बंद कर ‎दिया। क्लीनिंक बंद होने से उनकी आय सीमित हो गई। गुकेश के ‎टूर्नामेंट और परिवार के खर्च का बोझ मां‎ पद्मा पर आ गया। उस समय गुकेश को‎ प्रायोजक नहीं मिल रहे थे जबकि विदेश ‎में टूर्नामेंट खेलने का खर्च बहुत अधिक ‎था। ऐसे में कई बार टूर्नामेंट में शामिल ‎होने के लिए उन्हें लोन तक लेने पड़े।‎ एक इंटरव्यू में गुकेश के पिता रजनीकांत ने विदेशी‎ टूर्नामेंट का एक किस्सा बताया था। ‎2021 में जब वे गुकेश को यूरोप लेकर‎ गए तब उन्हें भारत वापस आने में‎ लगभग 4 महीने लग गए। दरअसल‎ गुकेश ने इस दौरान 13 से 14 टूर्नामेंट ‎खेले। उन्हें 3 बार फ्लाइट छोड़नी ‎पड़ी। गुकेश को चेस के अलावा‎ क्रिकेट, बैडमिंटन जैसे खेल भी पसंद‎है। उन्हें खाने का बेहद शौक है। ‎ छोटी उम्र में गुकेश के बड़े कारनामे, 12 साल में जूनियर वर्ल्ड चैंपियन बने रोचक फैक्ट एंड अचीवमेंट: रैंकिंग में विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़ा‎ ————————————————- वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप की यह खबर भी पढ़िए… 18 साल के गुकेश शतरंज के नए वर्ल्ड चैंपियन​​​​​​​ 18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने सिंगापुर में गुरुवार को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। उन्होंने चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से फाइनल हराया। ऐसा करने वाले वह दुनिया के सबसे युवा प्लेयर बने। इससे पहले 1985 में रूस के गैरी कैस्परोव ने 22 साल की उम्र में खिताब जीता था। पढ़ें पूरी खबर

  • Related Posts

    House passes bill under Biden’s veto threat that would give Trump more federal judge appointments

    The House passed a once-bipartisan bill on Thursday that authorizes 63 new permanent district judgeships over the next 10 years, 22 of which President-elect Trump can fill during his next…

    Read more

    PA lawmaker demands accountability at UPenn after prof praises Luigi Mangione

    EXCLUSIVE: A Pennsylvania congressman fired off a scathing letter overnight to the University of Pennsylvania’s president demanding the firing of a left-wing professor whose social media posts lauded Luigi Mangione,…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *