होंडा कार्स इंडिया पॉपुलर सेडान अमेज के थर्ड जनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले 2024 होंडा अमेज को टेस्टिंग के दौरान बिना कवर के देखा गया है। मीडिया X पर शेयर किए गए फोटो और वीडियो में न्यू जनरेशन होंडा अमेज की एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन की झलक देखने को मिली है। इससे पहले कंपनी डिजाइन स्केच जारी कर चुकी है। कार नए फ्रंट लुक और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी। भारत में न्यू जनरेशन होंडा अमेज को 4 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 7.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला न्यू जनरेशन मारुति डिजायर, टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा से होगा।
Who Would Replace South Korea’s President Yoon?
Prime Minister Han Duck-soo would take over if President Yoon Suk Yeol steps down or is impeached.
Read more