होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने शनिवार (21 दिसंबर) को अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर ‘एक्टिवा 125’ का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। इसमें नए कलर और एडवांस्ड फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें LCD डिस्प्ले की जगह अब एक नया TFT डिस्प्ले डिस्प्ले दिया गया है, जो रीयल-टाइम माइलेज, एवरेज माइलेज और डिस्टेंस टू एम्पटी की जानकारी देगा। यह डिस्प्ले होंडा के रोडसिंक ऐप के साथ भी कनेक्ट हो सकता है, जिससे कॉल अलर्ट और नेविगेशन असिस्ट जैसे फंक्शन इस्तेमाल कर सकते हैं। स्कूटर में USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। इसके टॉप वैरिएंट स्मार्ट में H-Smart टेक्नोलॉजी मिलेगी, जिसमें कार जैसे की-लैस फीचर भी दिए गए हैं। 2025 होंडा एक्टिवा 6 कलर ऑप्शन में अवेलेबेल है। नई 2025 होंडा एक्टिवा 125 को फिलहाल दो वैरिएंट DLX और स्मार्ट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 94,422 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है, जो मौजूदा मॉडल से 14,186 रुपए ज्यादा है। कंपनी जल्द ही फ्रंट ड्रम ब्रेक जैसे फीचर के साथ इसके अन्य वैरिएंट भी लॉन्च करेगी। TFT डिस्प्ले वाला एकमात्र अन्य फैमिली 125CC स्कूटर TVS जुपिटर 125 का टॉप स्मार्टकनेक्ट वैरिएंट है, जिसकी कीमत 90,721 रुपए है।
Mystery drones could be identified faster using new detection tool, but FAA lacks resources
As drone sightings over New Jersey continue to raise questions, a new tool could bring answers about the source of these flying vehicles — if the government could get it…
Read more