पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 81 रन से हराया:शाहीन अफरीदी-नसीम शाह की शानदार गेंदबाजी; कामरान गुलाम प्लेयर ऑफ द मैच

पाकिस्तान ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 81 रन से हराया। पाकिस्तान ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने के साथ ही सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। कामरान गुलाम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 49.5 ओवर में 329 रन बनाए, लेकिन इसके जवाब में मेजबान साउथ अफ्रीका 43.1 ओवर में 248 रन ही बना सकी। शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की शानदार गेंदबाजी
शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने शानदार गेंदबाजी की। अफरीदी ने 8 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं नसीम शाह ने 8.1 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए। अबरार अहमद को 2 जबकि सलमान आगा को एक सफलता मिली। क्लासेन और डेविड मिलर के बीच 72 रन की साझेदारी
329 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनका पहला विकेट 34 रन पर ही गिर गया। कप्तान टेम्बा बावुमा 12 रन बना कर आउट हो गए। टोनी डीजॉर्जी ने 34 रन बनाए। वहीं एडन मार्करम 21 रन बना कर पवेलियन लौट गए। 113 रन तक अफ्रीका के 4 विकेट गिए गए थे। उसके बाद डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने साउथ अफ्रीका की पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 72 गेंदों पर 72 रन की साझेदारी हुई। क्लासेन ने 74 गेंदों पर 97 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
कामरान, बाबर और रिजवान ने लगाए अर्धशतक
इससे पहले पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और कामरान गुलाम ने बेहद तेज पारी खेली। उन्होंने पहले 25 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और फिर 32 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने भी कप्तानी पारी खेली और 3 छक्के व 7 चौकों की मदद से 80 रन बनाए जबकि बाबर आजम का बल्ला इस मैच में चला और उन्होंने 73 रन की अच्छी पारी खेली। इस मैच में पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज सईम अयूब के बल्ले से 25 रन निकले।
साउथ अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके जबकि टीम के ऑलराउंडर मार्को यानसेन को 3 सफलता मिली। क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… इंडिया विमेंस ने 60 रन से तीसरा टी-20 जीता:वेस्टइंडीज को 2-1 से सीरीज हराई, ऋचा की फास्टेस्ट फिफ्टी; भारत ने अपना हाईएस्ट स्कोर बनाया इंडिया विमेंस ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी-20 में 60 रन से हरा दिया। नवी मुंबई में गुरुवार को भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 217 रन बनाए। ऋचा घोष ने सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड बनाया। जवाब में वेस्टइंडीज टीम 157 रन ही बना सकी। पूरी खबर पढ़ें…

  • Related Posts

    Don Lemon spars with TikToker over ‘President Musk’ accusation: ‘We don’t trust you’

    Don Lemon was caught in a verbal war against a TikToker over Elon Musk’s influence on President-elect Donald Trump. The ex-CNN host spoke to various people in New York City…

    Read more

    President-elect Trump’s Syria dilemma: Intervene or let it turn into terror state

    “Syria is a mess, but is not our friend. THE UNITED STATES SHOULD HAVE NOTHING TO DO WITH IT. THIS IS NOT OUR FIGHT. LET IT PLAY OUT. DO NOT…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *