पूर्व क्रिकेटर हरभजन ने भारत के सिलेक्शन पर सवाल उठाए:सिडनी में 2-स्पिन ऑलराउंडर क्यों खिलाए; कहा- इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलें भारतीय खिलाड़ी

5 जनवरी को संपन्न बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट ढाई दिन में ही खत्म हो गई और भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सिडनी टेस्ट खत्म होने के बाद टीम इंडिया पूर्व भारतीय क्रिकेटरों के निशाने पर है। पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम के चयन पर सवाल उठाए हैं और चयनकर्ताओं से अनुरोध किया है कि जून में इंग्लैंड दौरे के लिए खिलाड़ियों का सिलेक्शन प्रदर्शन के आधार पर किया जाना चाहिए।
उन्होंने आखिरी टेस्ट में दो स्पिनर ऑलराउंडरों के खेलाने पर भी सवाल उठाया और रोहित और विराट के रन नहीं बनाए जाने की भी आलोचना की। हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का चयन खिलाड़ियों के कद को देखकर नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों के घरेलू टूर्नामेंट और काउंटी क्रिकेट में खेलने की वकालत की। उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं को सुनिश्चित करना चाहिए की सीनियर खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट में खेलें। आखिरी मुकाबले में दो स्पिनर रखे जाने पर सवाल उठाए
हरभजन ने सिडनी टेस्ट में दो स्पिनर ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर रखे जाने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह को दूसरी इनिंग से पहले पीठ की इंजरी हुई, वह नहीं खेल सके। ऐसे में 162 रन के मामूली टारगेट के बचाव करने की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के कंधों पर था। प्रसिद्ध इस सीरीज में पहला मैच खेल रहे थे। सिडनी की पिच पर दो स्पिन को प्लेइंग इलेवन में लेने का कोई मतलब नहीं था। उन्होंने गेंदबाजी भी नहीं की? उन्हें बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करने के लिए टीम में रखा गया था। रवींद्र जडेजा ने मैच में सिर्फ तीन ओवर फेंके जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने दूसरी पारी के अंत में सिर्फ एक ओवर फेंका। अगर टीम में एक सीमर होता तो स्थिति कुछ और हो सकती थी। रोहित और विराट के रन न बनाए जाने की भी आलोचना की
हरभजन ने सीरीज में रोहित और विराट के रन बनाए जाने की आलोचना की। उन्होंने कहा कि ये दोनों प्लेयर तब आउट हो गए जब टीम को इनकी जरूरत थी। उन्होंने कहा की इंग्लैंड दौरे से पहले टीम मैनेजमेंट को सीनियर प्लेयर को काउंटी क्रिकेट में खेलने का सुनिश्चित करना चाहिए। __________________________________________________________________________________ यह खबर भी पढ़ें… ढाई दिन में सिडनी टेस्ट हारा भारत: ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराया, 10 साल बाद BGT गंवाई; WTC फाइनल की रेस से बाहर भारतीय टीम सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार गई है। इस हार के साथ भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 की पराजय झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस सीरीज में 10 साल के बाद हराया है। इससे पहले कंगारु टीम ने 2014-15 के सीजन में एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया से सीरीज जीती थी। पूरी खबर पढ़ें…

Related Posts

पंत की ICC बैटर्स रैंकिंग के टॉप-10 में वापसी:जायसवाल चौथे नंबर, बुमराह टॉप पर कायम; ऑस्ट्रेलियाई बोलैंड की 29 पायदान की छलांग

ICC की जारी नई रैंकिंग में भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक बार फिर से टॉप-10 में वापसी कर ली है। वे तीन स्थान की छलांग लगाकर 12वें…

Read more

ICC ने सिडनी पिच को संतोषजनक रेटिंग दी:यहीं खेला गया था भारत-ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट; BGT के बाकी चार वेन्यू को बहुत अच्छा करार दिया

ICC ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए इस्तेमाल की गई सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) की पिच को ‘संतोषजनक’ रेटिंग दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *