BMW इंडिया ने गुरुवार (28 नवंबर) को भारत में अपडेटेड M2 कूपे SUV को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्पोर्ट्स कार की कीमत 1.03 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी ने M2 को डिजाइन में मामूली बदलाव और दो नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। कंपनी कार में ज्यादा पावरफुल 3.0 लीटर का 6-सिलेंडर ट्विन-टर्बो इंजन के साथ पेश किया है। BMW का दावा है कि कार सिर्फ 4 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। भारत में कार का कोई सीधा कॉम्पिटिटर नहीं है, लेकिन डायमेंशन और पावर के साथ मर्सिडीज-AMG A 45 S हैचबैक को टक्कर दे सकती है।
Who Is Yoon Suk Yeol, South Korea’s President?
A conservative, Mr. Yoon won the presidency in 2022 by a slim margin, promising a more confrontational stance against North Korea. He quickly became unpopular and divisive at home.
Read more