कल की बड़ी खबर एयरलाइन स्पाइसजेट से जुड़ी रही। वित्तीय संकट और कानूनी मामलों से जूझ रही एयरलाइन स्पाइसजेट ने अपने सभी कर्मचारियों का एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड (PF) और बकाया वेतन चुका दिया है। इसके लिए एयरलाइन ने पिछले तीन महीने में 160.07 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया है। वहीं, जोमैटो की क्विक-कॉमर्स सब्सिडियरी ब्लिंकिट ने ‘बिस्ट्रो’ लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म से कंपनी 10 मिनट के अंदर स्नैक्स, मील्स और बेवरेजेस की डिलीवरी देने का वादा कर रही है। यह तेजी से बढ़ते फूड डिलीवरी मार्केट पर कब्जा करने की जोमैटो की स्ट्रैटेजी का हिस्सा है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. सोना ₹1,225 गिरकर 76,922 पर आया:चांदी ₹3,324 सस्ती हुई, दाम 89,976 प्रति किलो; इस साल चांदी 23% तो सोना 21% महंगा हुए सोने-चांदी के दाम में शुक्रवार (13 दिसंबर) को, गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के डेटा के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 1,225 रुपए गिरकर 76,922 रुपए पर आ गया। इससे पहले सोने की कीमत 78,147 रुपए प्रति दस ग्राम थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. स्पाइसजेट ने कर्मचारियों का PF और बकाया वेतन चुकाया:वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइन ने ₹160 करोड़ दिए, QIP से ₹3000 करोड़ जुटाए थे वित्तीय संकट और कानूनी मामलों से जूझ रही एयरलाइन स्पाइसजेट ने अपने सभी कर्मचारियों का एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड (PF) और बकाया वेतन चुका दिया है। इसके लिए एयरलाइन ने पिछले तीन महीने में 160.07 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. जोमैटो की ब्लिंकिट ने ‘बिस्ट्रो’ लॉन्च किया:ऐप गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल; कंपनी का 10 मिनट में स्नैक्स, मील्स और बेवरेजेस की डिलीवरी का वादा जोमैटो की क्विक-कॉमर्स सब्सिडियरी ब्लिंकिट ने ‘बिस्ट्रो’ लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म से कंपनी 10 मिनट के अंदर स्नैक्स, मील्स और बेवरेजेस की डिलीवरी देने का वादा कर रही है। यह तेजी से बढ़ते फूड डिलीवरी मार्केट पर कब्जा करने की जोमैटो की स्ट्रैटेजी का हिस्सा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. सेंसेक्स 843 अंक की तेजी के साथ 82,133 पर बंद:निफ्टी भी 219 अंक चढ़ा, FMCG सेक्टर सबसे ज्यादा चढ़ा सेंसेक्स शुक्रवार (13 दिसंबर) को 843 अंक (1.04%) की तेजी के साथ 82,133 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 80,082 से 2,131 अंक संभलकर डे-हाई 82,213 के स्तर पर पहुंच गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… अब आप अपने जरूरत की खबर पढ़ें इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट का IPO ओपन हुआ:17 दिसंबर तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम ₹14,595 इन्वेस्ट करने होंगे डायमंड और ज्वैलरी को सर्टिफिकेट देने वाली कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO शुक्रवार को ओपन हो गया है। निवेशक इस इश्यू के लिए 17 दिसंबर तक बिडिंग कर सकेंगे। 20 दिसंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…