Headlines

भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा टी-20 के नंबर-2 बल्लेबाज बने:ICC रैंकिंग में 38 स्थान की छलांग लगाई; स्पिनर वरुण तीसरे नंबर पर आए

भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ICC रैंकिंग में टी-20 के नंबर-2 बैटर बन गए हैं। उनके 829 रेटिंग पॉइंट्स हैं। अभिषेक अब सिर्फ ट्रैविस हेड से पीछे हैं। ICC ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की। इसमें ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड (855 रेटिंग पॉइंट्स) पहले और तिलक वर्मा (803 रेटिंग पॉइंट्स) तीसरे नंबर पर हैं। तिलक को एक अंक का नुकसान हुआ है। टी-20 की बॉलिंग रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती को तीन स्थान का फायदा हुआ है। अब वे 5वें से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वरुण के 705 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि इंग्लैंड के राशिद खान 705 अंक के साथ दूसरे और वेस्टइंडीज के अकील हुसैन (707 अंक) पहले स्थान पर हैं। टी-20 की ऑलराउंडर्स रैंकिंग के टॉप-10 में बदलाव नहीं हुआ है। अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ 135 रन बनाए थे
अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी-20 मैच में 135 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके और 13 छक्के लगाए। अभिषेक ने महज 37 गेंद पर सेंचुरी पूरी कर ली थी। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे
इंग्लैंड के खिलाफ 14 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे वरुण को बॉलर्स रैंकिंग में 3 स्थान का फायदा हुआ है। अब वे छठे पायदान से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। टी-20 सीरीज में शानदार परफॉरमेंस से उन्हें 6 फरवरी से शुरू हो रहे वनडे सीरीज के लिए भी चुना गया है। हार्दिक नंबर-1 पर कायम, तीसरे टी-20 में फिफ्टी लगाई
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टी-20 ऑलराउंडर्स रैंकिंग के पहले पायदान पर बने हुए हैं। उन्होंने चौथे टी-20 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी। पंड्या ने 30 बॉल पर 53 रन की पारी खेली थी। टेस्ट रैंकिंग स्मिथ को टॉप-5 में आए, टॉप-10 में 2 भारतीय
टेस्ट की टीम रैंकिंग के टॉप-10 में बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, बैटिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 784 अंक लेकर 5वें स्थान पर आ गए हैं। उन्हें तीन स्थान का फायदा हुआ है। वहीं, ट्रैविस हेड 2 अंक के नुकसान के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 773 अंक हैं। इस सूची के टॉप-10 में यशस्वी जायसवाल चौथे और ऋषभ पंत 9वें नंबर पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह (908 अंक) टॉप पर कायम हैं। जबकि रवींद्र जडेजा 745 अंक के साथ 9वें नंबर पर आ गए हैं। कगिसो रबाडा (837 अंक) दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वनडे रैंकिंग रोहित-गिल और कोहली टॉप-5 में शामिल, बाबर टॉप पर
वनडे की टीम रैंकिंग के टॉप-10 में बदलाव नहीं हुआ है। इस फॉर्मट की बैटिंग रैंकिंग भी पिछले हफ्ते जैसी है। वनडे की बॉलिंग रैंकिंग में कुलदीप यादव (665 अंक) दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, महीश तीक्षणा 663 के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्हें 4 स्थान का फायदा हुआ है। इसमें बुमराह (645 अंक) को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वनडे के ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में बदलाव नहीं हुआ है। ——————————————– भारतीय क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी का आखिरी मौका इंग्लैंड को एकतरफा अंदाज में टी-20 सीरीज हराने के बाद टीम इंडिया अब 3 वनडे की सीरीज खेलेगी। ICC चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए भारत के पास यही आखिरी मौका है। इसी में भारत को अपनी प्लेइंग-11 फाइनल करनी है और टूर्नामेंट के लिए स्ट्रैटजी भी बनानी है। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *