भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट- कंगारुओं का 8वां विकेट गिरा:बुमराह ने मिचेल स्टार्क को पवेलियन भेजा, एलेक्स कैरी फिफ्टी बना चुके

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। द गाबा स्टेडियम में चल रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है। सोमवार को मुकाबले का तीसरा दिन है। फिलहाल, बारिश के कारण खेल रुका हुआ है। खेल रुकने तक ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 435 रन बना लिए हैं। एलेक्स कैरी और नाथन लायन नाबाद हैं। कैरी फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। कंगारुओं ने सुबह 405/7 के स्कोर से खेलना शुरू किया। पैट कमिंस ने 20 और एलेक्स कैरी ने 45 रन से पूरी आगे बढ़ाई। पहले दिन बारिश ने खलल डाला था। 90 में से 13.2 ओवर का खेल ही संभव हो सका था। भारतीय टीम टॉस जीतकर गेंदबाजी कर रही है। फिलहाल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों से जीता था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच 10 विकेट से जीतकर वापसी की थी। दूसरे दिन हेड-स्मिथ ने शतक लगाया
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 28/0 के स्कोर से खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से स्टीव स्मिथ ने 101 और ट्रैविस हेड ने 152 रन की शतकीय पारियां खेलीं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 241 रन की पार्टनरशिप हुई। ओपनर उस्मान ख्वाजा 21 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय खेमे से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज और नीतीश रेड्डी को एक-एक विकेट मिला। पढ़ें पूरी खबर… पहले दिन बारिश से 2 बार खेल रुका
बारिश के कारण पहले दिन में पहले सेशन का खेल ही 2 बार रोका गया। पहला 5 ओवर के बाद, फिर 13.2 ओवर के बाद। लंच सेशन जल्दी शुरू हो गया। फिर दूसरे और तीसरे सेशन में एक गेंद तक नहीं फेंकी जा सकी। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28/0 रहा। पढ़ें पूरी खबर… आज बारिश बन सकती है बाधा
इस मैच के तीसरे दिन भी बारिश खलल डाल सकती है। मौसम वेबसाइट accu weather के अनुसार, ब्रिस्बेन में 16 दिसंबर को 90% बारिश होने के चांस हैं। दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।

  • Related Posts

    Jets’ Aaron Rodgers reveals he has a girlfriend after mentioning exes in docuseries

    Aaron Rodgers gave those interested in the pop culture world a little Christmas treat on Monday during his weekly appearance on “The Pat McAfee Show.” The New York Jets quarterback…

    Read more

    Iran’s weakened position could lead it to pursue nuclear weapon, Biden national security adviser warns

    The White House is concerned that Iran’s weakened position will prompt the regime to pursue a nuclear weapon, and national security adviser Jake Sullivan is coordinating with the Trump team…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *