मेलबर्न में भारत 13 साल बाद हारा:जायसवाल 2024 के टॉप भारतीय स्कोरर, बुमराह SENA देशों में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट वाले बॉलर; रिकॉर्ड्स

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हरा दिया। मेलबर्न में भारतीय टीम को 13 साल बाद पराजय का सामना करना पड़ा है। टीम ने आखिरी सेशन में 7 विकेट 20.3 ओवरों में गंवा दिए। 340 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 155 पर सिमट गई। सोमवार को कई रिकॉर्ड्स बनें। साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया (SENA) देशों में बुमराह सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 2024 में जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। पढ़िए मेलबर्न टेस्ट के फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स… फैक्ट्स: 1. मेलबर्न में 13 साल बाद हारा भारत
मेलबर्न में भारत को 13 साल बाद हार का सामना करना पड़ा हैं। भारत को इस मैदान पर आखिरी हार 2011 में मिली थी। 2014 में टीम ने कंगारुओं के खिलाफ ड्रॉ कराया था। 2. एक साल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
2024 में यशस्वी जायसवाल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। उन्होंने 2024 में अब तक 1478 रन बना दिए हैं। सूची में पहले पायदान पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 2010 के साल में 1562 रन बनाए थे। 3. 2024 में सिंगल डिजिट में आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 2024 में 16 से ज्यादा बार 10 से कम के स्कोर पर आउट हुए हैं। रोहित ने इस साल 15 टेस्ट इनिंग में 10.93 की औसत से रन बनाए हैं। दूसरे पायदान पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली है, जो 15 बार सिंगल डिजिट के स्कोर को पार नहीं कर सके हैं। 4. SENA देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट (भारतीय बॉलर्स)
साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया यानी SENA देशों में बुमराह ने सबसे ज्यादा 9 बार 5+ विकेट लिए हैं। ऑलराउंडर कपिल देव ने 7 बार ये कारनामा किया है। वह लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। 5. एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट (भारतीय बॉलर्स)
जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में अब तक 30 विकेट ले चुके हैं। वह किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। पहले नंबर पर कपिल देव हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1979 में 32 विकेट लिए थे। हालांकि बुमराह के पास इस लिस्ट में कपिल देव से आगे निकलने का मौका है। BGT का आखिरी मैच वह सिडनी में खेलेंगे। ——————-
मेलबर्न टेस्ट की यह खबर भी पढ़ें…
मेलबर्न टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हराया भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 184 रन से हार गई है। इस हार के बाद टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है। आखिरी मुकाबला सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *