विराट कोहली ने रणजी मैच में उतरने से पहले मुंबई में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर की निगरानी में शनिवार और रविवार को अभ्यास किया। कोहली 30 जनवरी से दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले रणजी मैच में खेलते नजर आएंगे। उन्होंने दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन को इसकी जानकारी दे चुके हैं। कोहली का अभ्यास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर प्रैक्टिस करते हुए दिखे। वहीं अभ्यास सत्र में बांगड़ को कोहली को 16 गज की दूरी से थ्रो डाउन करते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने कोहली को लगातार उठती हुई गेंद पर अभ्यास कराया। कोहली बैकफुट प्ले पर अधिक काम करते हुए दिखे। वह गेंदों को खेलने के लिए पीछे की ओर झुकते हुए नजर आए। कोहली को ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर हो रही है परेशानी
36 वर्षीय कोहली ऑफ स्टंप क्षेत्र में और उसके बाहर पिच की गई गेंदों के खिलाफ गंभीर तकनीकी समस्याओं से जूझ रहे हैं। वह ऑफ स्टंप की बाहर जाती हुई गेंदों को खेल कर विकेट के पीछे कैच देकर आउट हुए हैं। BGT ट्रॉफी और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खराब प्रदर्शन
कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट मैचों में सिर्फ 190 रन बना पाए, जिसमें पर्थ में पहले टेस्ट में लगाया गया शतक भी शामिल है। इस सीजन में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच घरेलू टेस्ट मैचों में उनका उच्चतम स्कोर 47 रन रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ, वे तीन टेस्ट मैचों में 15.50 की औसत से सिर्फ 93 रन ही बना पाए। कोहली 2012 में खेला था अपना आखिरी मुकाबला
वहीं विराट कोहली के आखिरी रणजी ट्रॉफी मुकाबला 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। इस मैच में विराट कोहली ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 43 रन का स्कोर बनाया था। इसके बाद से फिर विराट कोहली दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में नजर नहीं आए। BCCI ने BGT के सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी है
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद BCCI की हुई समीक्षा बैठक में यह तय किया गया कि सभी खिलाड़ियों को घरेलू सर्किट में हर हाल में खेलना होगा तभी वे नेशनल टीम में चयन के लिए नामित किए जाएंगे। स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… बिश्नोई की बल्लेबाजी के पीछे कोच शाहरुख और प्रदयुत:बोले- बॉलिंग तो अच्छी करता है, अब टेनिस-प्लास्टिक बॉल से डेथ ओवर्स में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस टीम इंडिया ने शनिवार को चेन्नई में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया। एक समय भारत ने 146 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। यहां से तिलक वर्मा ने रवि बिश्नोई के साथ 19 रन की पार्टनरशिप की और टीम को जीत दिला दी। पूरी खबर पढ़ें…