रुपया रिकॉर्ड ऑल टाइम लो पर आया:डॉलर के मुकाबले 12 पैसे गिरकर 85.06 पर ओपन हुआ, विदेशी वस्तुएं महंगी होंगी

रुपया आज यानी 19 दिसंबर को अपने रिकॉर्ड ऑल टाइम लो पर पहुंच गया है। इसमें अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट देखने को मिली और यह 85.06 रुपए प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर ओपन हुआ। इससे पहले 18 दिसंबर 2024 को डॉलर के मुकाबले रुपया 84.94 पर बंद हुआ था। न्यूज एजेंसी रॉयर्स के मुताबिक, रुपए में इस गिरावट की वजह हाल ही में ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑइल की कीमतों में बढ़ोतरी और भारतीय शेयर मार्केट में विदेशी निवेशकों के जरिए की जा रही बिकवाली शामिल है। इसके अलावा जिओ पॉलिटिकल टेंशन्स कारण भी रुपए पर नेगेटिव असर पड़ा है। इंपोर्ट करना होगा महंगा
रुपए में गिरावट का मतलब है कि भारत के लिए चीजों का इंपोर्ट महंगा होना है। इसके अलावा विदेश में घूमना और पढ़ना भी महंगा हो गया है। मान लीजिए कि जब डॉलर के मुकाबले रुपए की वैल्यू 50 थी तब अमेरिका में भारतीय छात्रों को 50 रुपए में 1 डॉलर मिल जाते थे। अब 1 डॉलर के लिए छात्रों को 85.06 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इससे फीस से लेकर रहना और खाना और अन्य चीजें महंगी हो जाएंगी। करेंसी की कीमत कैसे तय होती है?
डॉलर की तुलना में किसी भी अन्य करेंसी की वैल्यू घटे तो उसे मुद्रा का गिरना, टूटना, कमजोर होना कहते हैं। अंग्रेजी में करेंसी डेप्रिशिएशन। हर देश के पास फॉरेन करेंसी रिजर्व होता है, जिससे वह इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करता है। फॉरेन रिजर्व के घटने और बढ़ने का असर करेंसी की कीमत पर दिखता है। अगर भारत के फॉरेन रिजर्व में डॉलर, अमेरिका के रुपयों के भंडार के बराबर होगा तो रुपए की कीमत स्थिर रहेगी। हमारे पास डॉलर घटे तो रुपया कमजोर होगा, बढ़े तो रुपया मजबूत होगा। इसे फ्लोटिंग रेट सिस्टम कहते हैं।

Related Posts

डीलर से सेकंड हैंड EV कार खरीदने पर 18% GST:अमेजन ने पासवर्ड शेयरिंग नियम बदला, पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं

कल की बड़ी खबर GST से जुड़ी रही। GST काउंसिल की 55वीं मीटिंग जैसलमेर में हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि ऑटो कंपनी और डीलर से सेकंड हैंड…

Read more

फोर्टिस हेल्थकेयर ने एगिलस डायग्नोस्टिक्स में 7.61% हिस्सेदारी खरीदी:429 करोड़ रुपए में हुई डील, कंपनी की एगिलस में हिस्सेदारी बढ़कर 31.52% हुई

फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड ने एगिलस डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड में 7.61% हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी ने इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) से 59,70,149 इक्विटी शेयरों की खरीद की है। एगिलस डायग्नोस्टिक्स, IFC की…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *