वनप्लस 13 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹69,999:दुनिया का पहला फोन जिसमें मैट A++ रेटिंग वाली स्क्रीन, वनप्लस बड्स प्रो 3 भी पेश किया

टेक कंपनी वनप्लस ने आज (07 जनवरी) अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज वनप्लस 13 और वनप्लस बड्स प्रो 3 को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने वनप्लस एयरवूक 50W मैग्ननेटिक चार्जर भी पेश किया है। वनप्लस 13 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसके डिस्प्ले में मैट A++ रेटिंग वाली स्क्रीन लगी है। वनप्लस ने अपने सालाना विंटर लॉन्चिंग इवेंट में नई सीरीज को दो वैरिएंट वनप्लस 13 और वनप्लस 13R में पेश किया है। वनप्लस 13 की कीमत 69,999 रुपए और वनप्लस 13R की कीमत 39,999 रुपए शुरू होती है। वहीं, वनप्लस बड्स प्रो 3 की कीमत 11,999 रुपए और एयरवूक 50W मैग्ननेटिक चार्जर की कीमत 5,999 रुपए रखी गई है।

Related Posts

सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 22 जनवरी को होगा:नेक्स्ट जेनरेशन AI फीचर्स के साथ आएगी S25 स्मार्टफोन सीरीज, बुकिंग शुरू

टेक कंपनी सैमसंग ने अपने एनुअल लॉन्चिंग इवेंट ‘गैलेक्सी अनपैक्ड 2025’ की डेट अनाउंस कर दी है। यह इवेंट 22 जनवरी को अमेरिका के कैलिफोर्निया में होगा जो भारतीय समयानुसार रात के 11:30 मिनट पर लाइव होगा। इवेंट में कंपनी स्मार्टफोन की अपनी फ्लैगशिप S सीरीज लॉन्च करेगी। इसमें गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25 प्लस और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा शामिल है। इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि कोरियन कंपनी गैलेक्सी ट्राई-फोल्ड फोन और गैलेक्सी S25 स्लिम फोन भी पेश कर सकती है। ब्रांड ने स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। आप गैलेक्सी S सीरीज के फ्लैगशिप फोन को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट, एक्सक्लूसिव स्टोर्स, देशभर के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर 2000 रुपए की टोकन मनी देकर प्री-बुकिंग कर सकते हैं। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को नए गैलेक्सी S सीरीज डिवाइस खरीदने पर 5000 रुपए तक का फायदा मिलेगा। एडवांस और नेक्स्ट जेनरेशन AI से लैस होंगे सभी फोन
कंपनी कह चुकी है कि नए सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के सभी मॉडल एडवांस और नेक्स्ट जेनरेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन फोन में जेमिनी नेनो वर्जन-2 (Gemini Nano v2) एआई टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है। इस तकनीक का इस्तेमाल फोटो खींचने, इमेज और वीडियो एडिट करने, यूजर इंटरफेस अपने अनुसार रेट करने तथा पर्सनलाइज्ड एक्टिविटी सहित कई टॉस्क में काम आएगा। सैमसंग गैलेक्सी 24 सीरीज : एक्सपेक्टेड प्राइस
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग S25 को ₹₹79,999, S25 प्लस को ₹85,990 और S25 अल्ट्रा को ₹1,19,990 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है।

Read more

Preventing this insidious email forwarding scam that will drain your bank account

With our lives so intertwined with digital communication these days, the threat of email fraud is something we all need to take seriously. Recently, Teresa W. shared a scary experience…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *