मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया के वनडे स्क्वॉड में शामिल किए गए हैं। उन्होंने नागपुर में टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस की। यहां 6 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ टीम पहला वनडे खेलेगी। वरुण को किस प्लेयर की जगह शामिल किया गया, यह अब तक साफ नहीं हो सका। 2 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई टी-20 सीरीज में वरुण प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। उन्होंने 5 मुकाबलों में 14 विकेट अपने नाम किए थे। इंग्लैंड के ज्यादातर बैटर्स को वरुण के खिलाफ परेशानी हुई थी। वरुण ने अब तक वनडे डेब्यू नहीं किया
मुंबई में टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद भारत की वनडे टीम नागपुर पहुंची। वरुण वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे, फिर भी उन्होंने टीम के साथ नागपुर में प्रैक्टिस की। वे अब तक वनडे डेब्यू नहीं कर सके हैं और उन्हें पहली बार ही वनडे स्क्वॉड में शामिल भी किया गया। वरुण ने अपने घरेलू लिस्ट-ए करियर में 23 मैच खेले। विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले सीजन के 6 मैचों में उन्होंने तमिलनाडु के लिए 18 विकेट लिए थे। वे टूर्नामेंट के दूसरे टॉप विकेट टेकर रहे। वरुण की मौजूदगी से भारत का स्पिन डिपार्टमेंट स्ट्रॉन्ग हो रहा है। टीम में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर भी हैं। BCCI ने कन्फर्म किया
वनडे टीम में वरुण को जोड़ने के बारे में BCCI ने भी कन्फर्मेशन दे दी है। माना जा रहा है कि वरुण को उनके बेहतरीन फॉर्म के कारण स्क्वॉड में जगह मिली। भारत ने पिछले साल अगस्त के बाद कोई वनडे भी नहीं खेला। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंग्लैंड के खिलाफ ही इकलौती वनडे सीरीज खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड के 3 स्पेशलिस्ट बॉलर्स इंजरी से रिकवरी कर रहे हैं। मोहम्मद शमी ने 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं। वहीं, कुलदीप यादव भी चोट से उबरने के बाद पहला ही इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। कटक-अहमदाबाद में सीरीज के बाकी 2 मुकाबले
भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में पहला वनडे 6 फरवरी को खेला जाएगा। फिर 9 फरवरी को कटक और 12 फरवरी को अहमदाबाद में दोनों टीमें भिड़ेंगी। सीरीज के बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए दुबई पहुंच जाएगी। जहां 20 फरवरी को टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड अनाउंस कर दिया है। इसमें वरुण चक्रवर्ती को शामिल नहीं किया गया। हालांकि, टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड में 11 फरवरी तक बदलाव किए जा सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (तीसरा मैच), हर्षित राणा (शुरुआती 2 मैच), अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती। ——————————– स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… बुमराह स्कैन के लिए बेंगलुरु पहुंचे:NCA में मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी की जांच के लिए सोमवार को बेंगलुरु पहुंच गए हैं। वे आने वाले 2-3 दिन BCCI की सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। जांच पूरी होने के बाद सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के स्पेशलिस्ट अपनी रिपोर्ट अजित अगरकर की लीडरशिप वाली सिलेक्शन कमेटी को भेजेंगे। पढ़ें पूरी खबर…