इटालियन 2-व्हीलर ब्रांड वेलोसिफेरो ने मंगलवार (19 नवंबर) भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर VLF टेनिस 1500W लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए रखी है। नए ई-स्कूटर को KAW वेलोस मोटर्स की कोल्हापुर स्थित फैक्ट्री में असेंबल किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि ई-स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 130 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसे 999 रुपए देकर ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी 25 नवंबर से शुरू होगी। इसका मुकाबला एथर रिज्टा , ओला S1, TVS आईक्यूब, हीरो विडा V1 और बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से है।
नोकिया भारत में 4G और 5G इक्विपमेंट्स लगाएगी:बैटरी के दाम दो साल में 50% घट सकते हैं, स्नैपड्रेगन 4S जेन 2 चिपसेट वाला दुनिया का पहला फोन लॉन्च
कल की बड़ी खबर नोकिया और एयरटेल से जुड़ी रही। नोकिया ने भारती एयरटेल से मल्टी-बिलियन एक्सटेंशन डील हासिल कर ली है। इस डील के तहत नोकिया मल्टी-ईयर यानी कई…
Read more