पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है। शनिवार को मुकाबले के पहले दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी 163 रन पर सिमट गई। टीम के लिए गुडाकेश मोती ने अर्धशतक लगाया। यह उनकी पहली टेस्ट फिफ्टी है। पाकिस्तान के लिए नोमान अली ने हैट्रिक समेत 6 विकेट झटके। साजिद खान ने 2 विकेट लिए। अबरार अहमद और काशिफ अली को भी 1-1 सफलता मिली। 2 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भी मुल्तान में खेला गया था। पाकिस्तान ने पहला मैच 127 रन से जीता था। टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। नोमान अली की हैट्रिक
पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली ने शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने 15.1 ओवर में 45 रन देकर 6 विकेट लिए और इस दौरान 3 ओवर मेडन भी फेंके। इसमें हैट्रिक भी शामिल है। उन्होंने 12वें ओवर की पहली, दूसरी और तीसरी बॉल पर लगातार तीन विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। मोती ने विंडीज की वापसी कराई
विंडीज को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में गुडाकेश मोती का अहस रोल रहा। विंडीज ने एक समय 54 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। कोई भी बल्लेबाज 21 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर पाया था। ऐसे में 9वें नंबर पर उतरे मोती ने 9वें विकेट के लिए केमार रोच के साथ 41 और 10वें विकेट के लिए जोमेल वार्रिकन के साथ 68 रन की साझेदारी की। मोती ने 87 बॉल पर 55 रन की पारी खेली। उनके अलावा वार्रिकन ने 36 और रोच ने 25 रन जोड़े। पाकिस्तान ने पहला टेस्ट 127 रन से जीता था
पाकिस्तान ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया था। मुल्तान की स्पिन फ्रेंडली विकेट पर लो स्कोरिंग मैच रहा। 19 जनवरी को मैच के तीसरे दिन 251 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 123 रन पर सिमट गई। प्लेयर ऑफ द मैच रहे साजिद खान ने कुल 9 विकेट लिए थे। पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। 6 कैरिबियाई बल्लेबाज दूसरी पारी में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… KKR के सबसे महंगे खिलाड़ी पर प्राइस टैग का दबाव:वेंकटेश बोले- बड़ी रकम मिलना सरप्राइज था ‘अगर कप्तानी मिलेगी तो मैं जरूर करूंगा। मैं पहले भी टीम के लीडरशिप रोल में रहा हूं। जरूरी नहीं है कि लीडर को कैप्टेंसी का टैग मिले।’ यह कहना है KKR के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का। वे कोलकाता की कप्तानी के सवाल का जवाब दे रहे थे। 30 साल के वेंकटेश ने IPL-2024 के फाइनल मैच में 26 बॉल पर नाबाद 52 रन की पारी खेलकर टीम को चैंपियन बनाया था। फिर मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा। पढ़ें पूरी खबर…