संजय बांगड़ बोले- बुमराह की फिटनेस ने चिंता बढ़ाई:कहा- राहुल ही वनडे में विकेटकीपिंग करेंगे, रोहित-विराट का फॉर्म परेशानी नहीं

संजय बांगड़ ने इंग्लैंड और भारत के बीच पहले वनडे से पहले कहा, रोहित शर्मा और विराट कोहली के फॉर्म की चिंता नहीं करनी चाहिए। दोनों वनडे के दिग्गज बैटर्स हैं, वे अपना काम करना जानते हैं। केएल राहुल ही वनडे टीम में विकेटकीपर होंगे। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क एक्सपर्ट संजय बांगड़ ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, जसप्रीत बुमराह का चोटिल होना टीम इंडिया की चिंता बढ़ा सकता है। वरुण चक्रवर्ती अगर वनडे सीरीज में अच्छा परफॉर्म करते हैं तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी शामिल किया जा सकता है। स्टोरी में जानिए संजय बांगड़ ने इंडिया-इंग्लैंड वनडे सीरीज पर क्या कहा… बुमराह की वापसी से कॉन्फिडेंस मिलेगा
बांगड़ बोले, ‘बुमराह फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए ही बाहर हुए हैं। मुझे लगता है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम में शामिल हो जाएंगे। वे अगर जुड़े तो टीम का कॉन्फिडेंस भी बूस्ट होगा। अगर बुमराह फिट नहीं हो सके तो कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती बॉलिंग डिपार्टमेंट को लीड करेंगे। बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल सके तो टीम को अपनी बैटिंग स्ट्रॉन्ग करनी होगी। बुमराह का रिप्लेसमेंट कोई भी टीम नहीं ढूंढ सकती।’ सिराज को बाहर करना मैनेजमेंट का फैसला
टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कहा, ‘मोहम्मद सिराज स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। कप्तान रोहित ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वे नई गेंद से ज्यादा इफेक्टिव हैं। टीम उन्हें बतौर पावरप्ले बॉलर ही देखती है, फिलहाल बुमराह और शमी दोनों के मौजूद हैं। इसलिए सिराज को बाहर किया गया।’ राहुल या पंत कौन होगा विकेटकीपर?
बांगड़ बोले, ‘केएल राहुल ने बतौर विकेटकीपर बैटर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि उन्हें कोई फर्स्ट चॉइस प्लेइंग-11 से बाहर करेगा। ऋषभ पंत ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वे फिलहाल तैयार नहीं हैं। दोनों को एक साथ प्लेइंग-11 का हिस्सा भी नहीं बनया जा सकता। टॉप-6 में 5 राइट हैंडर्स हैं, लेकिन फिर भी दोनों एक साथ खेलते नजर नहीं आएंगे। रवींद्र जडेजा नंबर-7 पर उतरते हैं, लेकिन अगर टीम को टॉप ऑर्डर में लेफ्ट हैंडर की जरूरत पड़ी तो वे हिस्सा बन सकते हैं।’ रोहित-विराट का फॉर्म चिंता नहीं
बांगड़ ने आगे कहा, ‘रोहित और विराट दोनों ही इस फॉर्मेट के ग्रेट खिलाड़ी हैं। उनकी पिछली वनडे परफॉर्मेंस से साफ है कि दोनों को कोई परेशानी नहीं होगी। मुझे लगता है कि 1 या 2 पारियों में हमें समझ आ जाएगा कि दोनों सीनियर प्लेयर्स और पूरी टीम किस अप्रोच को फॉलो करेगी।’ शमी पर पूरा भरोसा
पूर्व कोच ने कहा, मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप के टॉप बॉलर थे। जितना बेहतरीन उनका रिकॉर्ड है, वे डिलिवर करेंगे। कुलदीप भी इंजरी से रिकवरी कर रहे हैं। खिलाड़ी को फॉर्म पाने के लिए 1-2 मैच का गेम टाइम तो चाहिए ही, फिर भी जितना अनुभव उनके पास हैं, वे रिकवरी के बाद परफॉर्म करना जानते हैं। बुमराह भी अनुभवी प्लेयर हैं। इसलिए अगर वे इंजरी से रिकवरी करने के बाद भी आते हैं तो उनकी परफॉर्मेंस टॉप पर ही रहेगी। वे वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और फिट होने पर किसी भी सिचुएशन में परफॉर्म कर सकते हैं।’ अर्शदीप में कमाल की क्षमता
बांगड़ ने आगे कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए इंग्लैंड सीरीज ही टीम इंडिया के लिए एक्सपेरिमेंट का बेस्ट मौका है। अर्शदीप में नई बॉल से बेहतरीन गेंदबाजी की काबिलियत है, उन्होंने टी-20 में इसे साबित भी किया है। उनके लिए चैलेंज डेथ और मिडिल ओवर्स रहेंगे, जिनमें उन्हें ज्यादा टेस्ट नहीं किया गया। पिछले दिनों उन्होंने शॉर्ट पिच गेंदों का भी बेहतरीन इस्तेमाल किया।’ वरुण चक्रवर्ती को मौका क्यों मिला?
बांगड़ ने कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम स्पिन पर निर्भर थी, इसलिए वरुण को भी मौका मिला। वरुण और कुलदीप दोनों को एक साथ खिलाने का कॉम्बिनेशन भी कारगर साबित हो सकता है। खासकर वनडे सीरीज में तो टीम अपने स्पिनर्स पर ही निर्भर कर रही है। टी-20 फॉर्मेट वरुण के लिए बेहतरीन हैं। युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड शानदार रहा है, लेकिन टीम बनाते वक्त कप्तान का कॉल बहुत अहम रहता है। वनडे सीरीज के बाद ही तय होगा कि वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में शामिल करना है या नहीं।’ ऑलराउंडर्स का होना टीम के लिए फायदा
बांगड़ बोले, ‘चैंपियंस ट्रॉफी की टीम के 4 स्पिनर्स में से 3 ऑलराउंडर्स हैं। उनके होने से बैटिंग ऑर्डर में गहराई मिलेगी। दुबई में पेस फ्रेंडली पिचें हैं, लेकिन टीम ने ज्यादा ऑप्शन चुने। फिलहाल तो हम इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे हैं, जिन्हें स्पिन खेलने में परेशानी हुई। इसलिए उनके सामने तो 5 स्पिनर्स रखना अच्छा फैसला है। हार्दिक पंड्या बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में जरूरी नहीं कि टीम 3 फुल टाइम पेसर्स को प्लेइंग-11 में रखे। हार्दिक तीसरे पेसर की भूमिका अच्छे से निभा सकते हैं।’ भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी। पहला मैच नागपुर में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स, हॉटस्टार और स्पोर्ट्स-18 पर मैच लाइव देख सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *