Headlines

साउथ अफ्रीका के गेंदबाज एनरिक नॉर्त्या चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर:पीठ में चोट है; 2 दिन पहले टीम में जगह मिली थी

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्या 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनकी पीठ में चोट है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बुधवार को नॉर्त्या के ICC टूर्नामेंट से बाहर होने की सूचना दी। बोर्ड ने लिखा- ‘हमें सोमवार को किए गए स्कैन की रिपोर्ट से नॉर्त्या की चोट की गंभीरता का पता चला। उनके समय पर ठीक होने की उम्मीद नहीं है। बोर्ड जल्द ही उनके विकल्प के नाम की घोषणा करेगा।’ नॉर्त्या ने 2 दिन पहले 13 जनवरी को जारी साउथ अफ्रीकी टीम में वापसी की थी। नॉर्त्या को पाकिस्तान दौरे के लिए भी चुना गया था, लेकिन नेट सेशन के दौरान डेविड मिलर की यॉर्कर से उनके पैर का अंगूठा टूट गया था। वे पिछले घरेलू और इंटरनेशनल सीजन में चोट से जूझते रहे हैं। नॉर्त्या ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 29 जून को भारत के खिलाफ टी-20 मुकाबले में खेला था। चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका के भी मुकाबले पाकिस्तान में होंगे। उसे ग्रुप बी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। नॉर्त्या की जगह कूट्जी को मिल सकता है मौका
क्रिकेट साउथ अफ्रीका चोटिल एनरिक नॉर्त्या की जगह जेराल्ड कूट्जी को मौका दे सकता है। क्योंकि, टीम का ऐलान करते समय कोच रॉब वाल्टर ने कहा था- ‘कूट्जी ने 2023 वर्ल्ड कप में बहुत अच्छा खेला, लेकिन यह उनके और एनरिक नॉर्त्या के बीच था। वे दोनों तेज गति से गेंदबाजी करते हैं। लेकिन नॉर्त्या के पास अधिक अनुभव और गुण हैं, जो हमें पाकिस्तान में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेंगे। जेराल्ड ने कुछ भी गलत नहीं किया है कि उन्हें नहीं चुना गया।’ साउथ अफ्रीका के ग्रुप लीग का मैच पाकिस्तान
साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी में 21 फरवरी को कराची में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इसके बाद वे 25 फरवरी को रावलपिंडी में ऑस्ट्रेलिया से खेलेंगे और उनका अंतिम ग्रुप गेम 1 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ होगा। यह मुकाबला कराची में खेला जाएगा। 27 साल पहले चैंपियन बना था साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 27 साल पहले अपने नाम किया था। 1998 में ये टूर्नामेंट पहली बार शुरू हुआ था और साउथ अफ्रीका इसी में विजेता बना था। इस टूर्नामेंट का आयोजन बांग्लादेश में हुआ था और साउथ अफ्रीका ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम किया था। उस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम 245 रन बना पाई थी और साउथ अफ्रीका ने 47 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था। ———————————— क्रिकेट साउथ अफ्रीका से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… चैंपियंस ट्रॉफी के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान​​​​​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *