भारत की सिडनी टेस्ट में 6 विकेट से हार के साथ ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीत ली है। रविवार को मुकाबले के तीसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में 162 रन का टारगेट दिया था। इसे ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर इस मैच में भी फेल रहा। यही भारत की हार की सबसे बड़ी वजह बनी। इस मैच में कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग में गेंदबाजी नहीं की। बुमराह ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान इंजर्ड हो गए। भारत की हार के 5 कारण… 1. बैटिंग ऑर्डर फिर फ्लॉप
टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर एक बार फिर फेल हो गया। ऋषभ पंत ही दोनों पारियों में टॉप स्कोरर रहे, उनके अलावा कोई बैटर 30 रन भी नहीं बना सका। यशस्वी, राहुल, शुभमन और विराट चारों ही प्लेयर्स अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। 2. पंत अच्छा खेले पर साथ नहीं मिला
पहली पारी में अच्छी बॉलिंग के बाद भारत ने 4 रन की बढ़त बनाई। दूसरी पारी में पंत ने 61 रन बनाए, उनके अलावा बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके। पंत जब आउट हुए तब इंडिया का स्कोर 124 रन पर 5 विकेट था। इसके बाद अगले 5 बल्लेबाज 33 रन पर ऑलआउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया को 162 रन का मामूली टारगेट मिला। 3. बुमराह की इंजरी टर्निंग पॉइंट
जसप्रीत बुमराह दूसरे दिन पहली पारी में बॉलिंग करने के दौरान इंजर्ड हो गए। वह स्कैन कराने के लिए गए, जहां बैक स्पास्म की शिकायत सामने आई। वह दूसरी पारी में बॉलिंग नहीं कर सके, जिससे टीम कंगारू बैटर्स पर दबाव नहीं बना पाई। बुमराह अगर फिट रहते तो ऑस्ट्रेलिया को टारगेट चेज करने में बहुत मुश्किल होती। पहली इनिंग में बुमराह ने उस्मान ख्वाजा और मार्नस लबुशेन के इम्पॉर्टेंट विकेट लिए थे। 4. अच्छी पिच का फायदा नहीं उठा सके बॉलर्स 5. आखिरी टेस्ट में भी विराट की बैटिंग फेल
विराट कोहली जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए थे तो उनके फॉर्म में वापसी की उम्मीदें की जा रही थीं। उन्होंने पर्थ टेस्ट में सेंचुरी लगाकर फॉर्म भी पा लिया, लेकिन वह बाकी 4 टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके। सिडनी में वह 17 और 6 रन के स्कोर ही बना सके। वे इस दौरे पर 9 में से 8 पारियों में ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर आउट हुए। कोहली जैसे दिग्ग्ज बैटर का परफॉर्म नहीं कर पाना भी भारत की हार की बड़ी वजह बना। ————————————— सिडनी टेस्ट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… ढाई दिन में सिडनी टेस्ट हारा भारत:ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराया भारतीय टीम सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार गई है। इस हार के साथ भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 की पराजय झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस सीरीज में 10 साल के बाद हराया है। इससे पहले कंगारु टीम ने 2014-15 के सीजन में एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया से सीरीज जीती थी। पढ़ें पूरी खबर…
विमेंस प्रीमियर लीग लखनऊ और बड़ोदा में होगा:BCCI ने वेन्यू फाइनल किए, 2 फेज में टूर्नामेंट; 6 या 7 फरवरी को पहला मैच
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन के लिए BCCI ने 2 वेन्यू फाइनल कर लिए हैं। बड़ौदा और लखनऊ में 5 टीमों के बीच सभी मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट…
Read more