मोहम्मद सिराज ने ICC के जुर्माने पर प्रतिक्रिया दी:कहा- सब ठीक है, जिम जा रहा हूं; एक दिन पहले प्रैक्टिस नहीं की थी

भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज ICC के जुर्माने से ज्यादा परेशान नहीं हैं। मंगलवार को जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इससे परेशान हैं। इस पर सिराज ने कहा- ‘सब ठीक है। मैं अभी जिम जा रहा हूं।’ इससे पहले सिराज और जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया था। उन दोनों को वर्कलोड के चलते आराम दिया गया था। 2 दिन पहले 9 नवंबर को ICC ने मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड की मैच फीस पर जुर्माना लगाया है। दोनों के बीच एडिलेड टेस्ट के दौरान बहस हो गई थी। मैच के दूसरे दिन सिराज और हेड के बीच बहस हुई
भारत-ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन 7 नवंबर को सिराज और हेड के बीच बहस हो गई थी। 82वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 7वां विकेट गंवाया। यहां ट्रैविस हेड 140 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने सिराज के ओवर की तीसरी बॉल पर छक्का मारा, फिर सिराज ने अगली ही बॉल पर उन्हें बोल्ड कर दिया। इसके बाद हेड ने कुछ कहा जिसके बाद सिराज ने भी कुछ शब्द कहे और उन्हें सेंड ऑफ (बाहर जाने का इशारा किया) दिया। फिर हेड ने जाते हुए सिराज से कुछ कहा। ओवर के बाद सिराज को ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की हूटिंग का सामना भी करना पड़ा था। मैनें सिराज को वेल बोल्ड कहा था- हेड, सिराज बोले- झूठ बोल रहे हैं
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मैनें सिराज को वेल बोल्ड कहा था, लेकिन उन्होंने फालतू में गुस्सा दिखाया। फिर सिराज ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले स्टार स्पोर्ट्स हिंदी से कहा, जब मैंने उसे (ट्रैविस हेड) बोल्ड किया, तो मैंने केवल सेलिब्रेट किया। उसने मुझे गाली दी और आपने इसे टीवी पर भी देखा। मैंने सिर्फ शुरुआत में जश्न मनाया, मैंने उससे कुछ नहीं कहा। सिराज ने आगे कहा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसने जो कहा वह सही नहीं था, यह झूठ है कि उसने सिर्फ मुझसे वेल बोल्ड कहा था। यह सभी ने देखा कि उन्होंने मुझसे ऐसा नहीं कहा था। —————————- सिराज-हेड कंट्रोवर्सी की ये खबरें भी पढ़िए… मार्क टेलर ने सिराज के सेलिब्रेशन पर उठाया सवाल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने मोहम्मद सिराज के सेलिब्रेशन पर सवाल उठाया है। 60 साल के पूर्व कप्तान ने कहा- ‘सिराज में अंपायर के फैसले का इंतजार किए बिना समय से पहले विकेट लेने का जश्न मनाने की आदत है। पूरी खबर पढ़ें… सिराज पर 20% मैच फीस का जुर्माना लगा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बैटर ट्रैविस हेड को ICC ने क्रिकेट आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है। ICC ने दोनों प्लेयर्स को 1-1 डिमेरिट पॉइंट दिया। वहीं सिराज पर मैच फीस का 20% जुर्माना भी लगाया गया। पढ़ें पूरी खबर

Related Posts

MLB free agency: Trade market heats up with Garrett Crochet headed to Red Sox. Will Kyle Tucker be dealt next?

Read more

NFL news, injury updates: QB Tommy DeVito expected to start for Giants, Justin Herbert dealing with ankle injury

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *