सूर्या की बैटिंग पर भड़के इंग्लैंड के पूर्व कप्तान:माइकल वॉन ने कहा- हर गेंद को बाउंड्री पर नहीं मार सकते

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल ने इंडियंन कैप्टन सूर्यकुमार यादव की बैटिंग की आलोचना की है। 50 साल के इंग्लिश कमेंटेटर ने क्रिकबज पर कहा- ‘आप हर गेंद को बाउंड्री पर नहीं भेज सकते और इस दौर के कुछ खिलाड़ियों में इतना कौशल और प्रतिभा है कि वे सोचते हैं कि वे ऐसा कर सकते हैं। लेकिन यह संभव नहीं है।’ सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में 7 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए थे। वे शुरुआती तीन मैचों में 8.66 की औसत से कुल 26 रन ही बना सके हैं। माइकल वॉन की पूरी बात… कुछ बार से ऐसा हो रहा है कि वे सॉफ्ट डिसमिसल्स पर आउट हो रहे हैं। जब आप कहते हैं कि हमेशा आक्रामक रहो, तो इसका मतलब है कि सही गेंद पर आक्रामक होना है। आप हर गेंद को बाउंड्री पर नहीं भेज सकते हैं। इस दौर के कुछ खिलाड़ियों में इतना कौशल और प्रतिभा है कि वे सोचते हैं कि वे ऐसा कर सकते हैं, लेकिन यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा- SKY (सूर्यकुमार यादव) को यह कहने की जरूरत होगी, ‘ठीक है, मुझे खुद को सेट करने के लिए लगभग 15 गेंदों की जरूरत है। अंदर जाकर मुझे मैदान के डायमेंशन (आयमों) को देखना होगा। उनके पास जाकर बाउंड्री हिटिंग मोड में आकर आक्रमक क्रिकेट खेलने का गेम है, जिसे हम जानते हैं कि वे ऐसा कर सकता है। इंग्लैंड ने 26 रन से जीता था तीसरा मैच
इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 26 रन से जीता था। राजकोट में मंगलवार, 29 जनवरी को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड से 172 रन का टारगेट मिला, लेकिन भारतीय बैटर्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन ही बना सके थे। इस मैच में 5 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। 1-2 से पिछड़ रही है इंग्लिश टीम
इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है। चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। भारत ने पहला 7 और दूसरा टी-20 7 विकेट से जीता था। ————————————- टी-20 क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… ICC रैंकिंग- तिलक वर्मा T-20 के नंबर-2 बैटर बने भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 के टॉप-2 बैटर बन गए हैं। वे बुधवार को जारी ICC रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इतना ही नहीं, वरुण चक्रवर्ती ने 25 स्थानों की छलांग लगाकर टॉप-5 गेंदबाजों में जगह बनाई है। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *