शेयर बाजार में आज यानी 28 जनवरी को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 75,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 100 अंक की तेजी है, ये 22,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज बैंकिंग और IT शेयर्स में आज बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं FMCG और ऑटो शेयर्स में आज गिरावट है। जापान के निक्केई में 0.65% की गिरावट कल से ओपन होगा डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर का IPO
डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO कल (29 जनवरी) से ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 31 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे। 5 फरवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ें कल बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले कल यानी 27 जनवरी को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 824 अंक की गिरावट के साथ 75,366 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 263 अंक की गिरावट रही, ये 22,829 के स्तर पर बंद हुआ था।