सेंसेक्स में 800 अंक की गिरावट:79,400 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी 200 अंक लुढ़का; IT और सरकारी बैंक के शेयर सबसे ज्यादा गिरे

शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (19 दिसंबर) को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 800 अंकों की गिरावट के साथ 79,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 200 अंक से ज्यादा की गिरावट है, ये 24,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में गिरावट और केवल 2 में तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 में गिरावट और केवल 2 में तेजी है। वहीं, NSE के सभी सेक्टोरल इडाइसेज में आज गिरावट है। सबसे ज्यादा निफ्टी MIDSMALL IT और TELECOM में 2.14%, निफ्टी IT में 1.95%, निफ्टी मेटल में 1.89% और निफ्टी PSU बैंक (सरकारी बैंकों) में 1.80% की गिरावट है। अमेरिका के नैस्डैक में 3.56% की गिरावट रही आज 5 कंपनियों के IPO ओपन हो रहे शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए आज 5 कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन होंगे। इसमें ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड, DAM कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, ममता मशीनरी लिमिटेड, सनाथन टेक्सटाइल्स लिमिटेड और कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड शामिल हैं। पांचो IPO के लिए निवेशक 23 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। 27 दिसंबर को इनके शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल बाजार में गिरावट रही थी शेयर बाजार में बुधवार (18 दिसंबर) को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 502 अंक गिरकर 80,182 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 137 अंक नीचे 24,198 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी रही। जबकि, निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 में गिरावट और 17 में तेजी देखने को मिली। NSE सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मीडिया में सबसे ज्यादा 2.24%, सरकारी बैंकों के शेयर में 1.92% और निफ्टी मेटल में 1.36% की गिरावट रही। जबकि, हेल्थकेयर, IT और फार्मा सेक्टर में मामूली तेजी रही।

Related Posts

LIC के पास 881 करोड़ रुपए की अनक्लेम्ड मनी:कहीं इसमें आपका पैसा भी तो नहीं, यहां देखें चेक करने की प्रोसेस

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 880.93 करोड़ रुपए की अनक्लेम्ड मैच्योरिटी की रकम थी। सरकारी जानकारी के मुताबिक कुल 372,282 पॉलिसीधारकों ने अपने…

Read more

डीलर से सेकंड हैंड EV कार खरीदने पर 18% GST:अमेजन ने पासवर्ड शेयरिंग नियम बदला, पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं

कल की बड़ी खबर GST से जुड़ी रही। GST काउंसिल की 55वीं मीटिंग जैसलमेर में हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि ऑटो कंपनी और डीलर से सेकंड हैंड…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *