सेंसेक्स 1190 अंक की गिरावट:गोल्ड 76 हजार रुपए पार पहुंचा, ऑडी की लग्जरी SUV Q7 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च

कल की बड़ी खबर शेयर मार्केट से जुड़ी रही। सेंसेक्स गुरुवार (28 नवंबर) को 1190 अंक (1.48%) की गिरावट के साथ 79,043 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 360 अंक (1.49%) की गिरावट रही, ये 23,914 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सोने के भाव में बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 112 रुपए बढ़कर 76,287 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने की कीमत 76,175 रुपए प्रति दस ग्राम थी। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. सेंसेक्स 1190 अंक गिरकर 79,043 के स्तर पर बंद : निफ्टी भी 360 अंक गिरा, BSE स्मॉलकैप में 221 अंक की तेजी रही सेंसेक्स गुरुवार (28 नवंबर) को 1190 अंक (1.48%) की गिरावट के साथ 79,043 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 360 अंक (1.49%) की गिरावट रही, ये 23,914 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, BSE स्मॉलकैप 221 अंक (0.41%) चढ़कर 54,782 पर बंद हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. आज सोना महंगा हुआ, चांदी में रही गिरावट : सोना 112 रुपए बढ़कर 76287 रुपए पर पहुंचा, चांदी 87904 रुपए प्रति किलो बिक रही सोने के भाव में गुरुवार (28 नवंबर) को बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 112 रुपए बढ़कर 76,287 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने की कीमत 76,175 रुपए प्रति दस ग्राम थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. सेबी ने NSE, BSE के लिए जारी किए नए नियम : एक्सचेंज में तकनीकी दिक्कत आने पर शिफ्ट होगी ट्रेडिंग, 1 अप्रैल से लागू होगा नियम मार्केट रेगुलेटर SEBI ने आज (28 नवंबर) तकनीकी दिक्कत आने पर ट्रेडिंग जारी रखने को लेकर नए नियम जारी किए हैं। ये नए निमय 1 अप्रैल से लागू होंगे। सेबी ने एक सर्कुलर जारी कर सेबी ने दोनों एक्सचेंजों NSE और BSE को एक दूसरे के लिए अल्टरनेटिव ट्रेडिंग वेन्यू के रूप में काम करने का आदेश दिया है। सेबी का कहना है कि तकनीकी दिक्कत आने पर ट्रेडिंग को शिफ्ट किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. बीएमडब्ल्यू M2 स्पोर्ट्स कार भारत में लॉन्च, कीमत ₹1.03 करोड़ : कूपे एसयूवी में पहले से ज्यादा पावरफुल ट्विन-टर्बो इंजन, 4 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड का दावा BMW इंडिया ने गुरुवार (28 नवंबर) को भारत में अपडेटेड M2 कूपे SUV को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्पोर्ट्स कार की कीमत 1.03 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी ने M2 को डिजाइन में मामूली बदलाव और दो नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. ऑडी की लग्जरी SUV Q7 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च : कार में पैनोरमिक सनरूफ और ADAS जैसे फीचर्स, वोल्वो XC90 से मुकाबला ऑडी इंडिया ने गुरुवार (28 नवंबर) को भारत में अपनी लग्जरी SUV Q7 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। यह इसका दूसरा फेसलिफ्ट वर्जन है। कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को अपडेट किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… अब जरूरत की खबर पढ़ें दिसंबर में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक : 5 रविवार और 2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 10 दिन कामकाज नहीं होगा नया महीना यानी दिसंबर शुरू होने वाला है। दिसंबर में बैंकों में 17 दिन कामकाज नहीं होगा। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 10 दिन बैंक नहीं खुलेंगे। इनके अलावा 5 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… इंडसइंड बैंक में FD पर अब ज्यादा ब्याज : फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब मिलेगा 8.49% तक का सालाना रिटर्न, देखें नई ब्याज दरें इंडसइंड बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है। इस बदलाव के बाद बैंक में FD कराने पर सामान्य नागरिकों को 3.50% से 7.99% तक का सालाना ब्याज मिलेगा। वहीं सीनियर सिटिजन्स को 4% से 8.49% तक का सालाना ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। ब्याज दरों में बदलाव 3 करोड़ से कम की FD पर किया है। नई दरें 26 नवंबर से लागू हो गई हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Related Posts

Inflation Trends in India and Their Effect on Household Budgets

Inflation in India has been steadily rising, impacting the cost of living for millions of households across the country. As prices for essential goods and services increase, families find themselves…

Read more

Impact of the RBI’s Latest Policy Decisions on Small Businesses

The Reserve Bank of India (RBI’s Latest Policy) plays a critical role in shaping the financial landscape of the country, and its recent policy decisions have significant implications for small…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *