सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स का IPO टोटल 14.75 गुना सब्सक्राइब हुआ:वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी का IPO भी 1.88 गुना भरा, आज बोली लगाने का आखिरी दिन

वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड, सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड और कैरारो इंडिया लिमिटेड के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन है। पिछले दो कारोबारी दिनों में वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी का IPO टोटल 1.35 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू सबसे ज्यादा 1.88 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके साथ ही क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 1.28 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 1.13 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स का IPO अब तक टोटल 14.75 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू सबसे ज्यादा 40.8 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके साथ ही QIB कैटेगरी में 36% और NII कैटगरी में 25.81 गुना सब्सक्राइब हुआ। जबकि, कैरारो इंडिया का IPO टोटल केवल 23% सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 37% और NII कैटेगरी में 21% सब्सक्राइब हुआ। इन तीनों कंपनियों के IPO 20 दिसंबर को ओपन हुए थे। इनके शेयर 30 दिसंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। आइए इन तीनों कंपनियों के IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं… 1. वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड IPO के जरिए टोटल ₹1,600 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी पूरे ₹1,600 करोड़ के 2,48,83,358 शेयर इश्यू कर रही है। कंपनी के मौजूदा निवेशक एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं। मैक्सिमम 299 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹610-₹643 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 23 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹643 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,789 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 299 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹1,92,257 इन्वेस्ट करने होंगे। ग्रे मार्केट में वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी का प्रीमियम 8.24% IPO ओपन होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 8.24% यानी ₹53 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹643 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹696 पर हो सकती है। हालांकि, यह केवल अनुमान होता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से काफी अलग होती है। फरवरी 2002 में स्थापित हुई थी वेंटिव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड फरवरी 2002 में स्थापित हुई वेंटिव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में है। कंपनी मुख्य रूप से लक्जरी होटल और रिसॉर्ट डेबलप करने और मैनेज करने का काम करती है। 30 सितंबर 2024 तक, कंपनी के पास भारत और मालदीव में 11 हॉस्पिटैलिटी एसेट्स हैं, जिन्हें वह मैनेज कर रही थी। वेंटिव हॉस्पिटैलिटी की ओर से मैनेज किए जाने वाले हॉस्पिटैलिटी एसेट्स में मैरियट, हिल्टन, माइनर और एटमॉस्फियर जैसे होटल और रिसॉर्ट शामिल हैं। 30 सितंबर 2024 तक कंपनी में 2,791 परमानेंट एम्प्लॉई थे। 2. सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड
सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड IPO के जरिए टोटल ₹582.11 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹500 करोड़ के 1,27,87,723 शेयर इश्यू कर रही है। कंपनी के मौजूदा निवेशक ₹82.11 करोड़ के 21,00,000 शेयर बेच रहे हैं। मैक्सिमम 494 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹372-₹391 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 38 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹391 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,858 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 494 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹1,93,154 इन्वेस्ट करने होंगे। दिसंबर 2017 में स्थापित हुई थी सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की स्थापना दिसंबर 2017 में हुई थी, जो ग्लोबल रिसर्च डिवन फार्मास्युटिकल कंपनी है। कंपनी मुख्य रूप से अमेरिका, कनाडा और यूके के बाजारों के लिए फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट तैयार करती है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में एम्फैटेमिन सल्फेट टैबलेट, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन सल्फेट टैबलेट, कीटोकोनाजोल टैबलेट, बटलबिटल, एसिटामिनोफेन और कैफीन कैप्सूल, मैक्सिलेटिन हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल, केटोरोलैक ट्रोमेथामाइन टैबलेट, डिक्लोफेनाक पोटेशियम टैबलेट, डिक्लोफेनाक पोटेशियम टैबलेट, निकार्डिपाइन हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल, एस्सिटालोप्राम टैबलेट, प्रोक्लोरपेरजाइन मैलेट टैबलेट यूएसपी, टेराजोसिन कैप्सूल यूएसपी, मॉर्फिन सल्फेट टैबलेट, मेथाडोन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट, साइक्लोबेनज़ाप्रिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट और इरबेसर्टन टैबलेट सहित अन्य दवाईयां शामिल हैं। 3. कैरारो इंडिया लिमिटेड
कैरारो इंडिया लिमिटेड IPO के जरिए टोटल ₹1,250 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक पूरे ₹1,250 करोड़ के 1,77,55,680 शेयर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए बेच रहे हैं। कंपनी IPO के लिए एक भी फ्रेश शेयर इश्यू नहीं कर रही है। मैक्सिमम 273 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक कैरारो इंडिया लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹668-₹704 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 21 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹704 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,784 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 273 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹1,92,192 इन्वेस्ट करने होंगे।

  • Related Posts

    College football’s Hawaii Bowl highlights slowest sports day of 2024

    Sports fans can breathe easy on Christmas Eve as there will only be one game played on Tuesday before a full buffet of games on Christmas Day. College football aficionados…

    Read more

    Biden signs defense bill despite objections to ban on transgender health care for military children

    President Joe Biden on Monday signed into law a defense bill that authorizes significant pay raises for junior enlisted service members, aims to counter China’s growing power and boosts overall…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *