सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज लॉन्च, डेटा सिक्योरिटी के लिए ऑटो-ब्लॉकर:कीमत ₹80,999 से शुरू, नाइट फोटोग्राफी के लिए नाइटोग्राफी जैसे कई AI फीचर्स

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने अपनी सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी S25 को लॉन्च कर दिया है। इसमें गैलेक्सी S25 अल्ट्रा, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 शामिल हैं। इनकी कीमत ₹80,999 से शुरू है जो 1,65,999 रुपए तक जाती है। तीनों स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है। 7 फरवरी से सेल शुरू की जाएगी। इन्हें आप 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं। नाइट फोटोग्राफी के लिए नाइटोग्राफी जैसे कई AI फीचर्स
अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर स्थित सैन होजे SAP सेंटर में बुधवार देर रात (23 जनवरी) हुए इवेंट में कंपनी ने तीनों स्मार्टफोन को प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर 2 डिस्प्ले ग्लास और नाइट फोटोग्राफी के नया AI फीचर नाइटोग्राफी के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा इन फोन्स में S24 सीरीज वाले नोट असिस्ट, चैट असिस्ट, रियल-टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन, सर्कल टू सर्च जैसे कई एडवांस्ड AI फीचर्स भी मिलेंगे। S25 सीरीज के स्मार्टफोन के साथ 2032 तक सॉफ्टवेयर सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। ऑटो ब्लॉकर
S25 स्मार्टफोन सीरीज में स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए एक ‘ऑटो ब्लॉकर’ नाम का AI फीचर दिया गया है। इसे ऑन करने के बाद अगर कोई यूएसबी केबल फोन में लगाई जाती है, तो फोन सिर्फ चार्ज होगा। यानी फोन से किसी भी तरह का डेटा नहीं लिया जा सकेगा। यही नहीं यह फीचर फोन में गूगल प्ले स्टोर और सैमसंग स्टोर पर अवेलेबल ऐप्स के अलावा किसी भी तरह का थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड नहीं करने देगा। अगर, कोई थर्ड पार्टी ऐप फोन में पहले से है तो उसे ये अपडेट नहीं करने देगा। खास बात ये है कि कोई हैकर आपको टेक्स्ट मैसेज या लिंक शेयर करता है तो ये फीचर इस तरह के मैसेज को पहचानकर ब्लॉक कर देता है, यानी वह मैसेज ओपन ही नहीं होगा। ये AI फीचर भी मिलेंगे
S25 स्मार्टफोन सीरीज एक नया AI सिलेक्ट टूल भी है, जो स्क्रीन एक्टिविटी के बेस पर रिलेवेंट AI फीचर सजेस्ट करता है। जैसे समरी बनाना, स्पेल चेक करना, टेक्स्ट टोन को एडजस्ट करने के लिए राइटिंग असिस्टेंस प्रोवाइड करता है। गैलेक्सी S25 सीरीज में S24 सीरीज वाले ये AI फीचर भी मिलेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *