ChatGPT को बनाने वाली कंपनी ओपनएआई के CEO सैम ऑल्टमैन पर उनकी बहन एन ऑल्टमैन से योन शोषण का आरोप लगाया है। एन ऑल्टमैन ने अपने भाई के खिलाफ अमेरिका के डिस्ट्रिक कोर्ट में इसको लेकर मुकादमा भी दायर किया है। एनी ऑल्टमैन ने कहा कि सैम ने 1997 से 2006 तक उनका योन शोषण किया। उस समय वह 3 साल की थीं और सैम 12 साल के थे। उनका आरोप है कि सैम के कानूनी रूप से वयस्क होने तक यह करते रहे। एनी ऑल्टमैन ने कहा कि सैम के इस दुर्व्यवहार के कारण उन्हें इमोशन डिसरेस का सामना करना पड़ा और मैं नार्मल लाइफ जीने में असमर्थ हो गईं। वहीं, सैम ऑल्टमैन ने अपनी मां, भाई और खुद का बयान जारी करते हुए सभी आरोपों को खारिज किया है। ऑल्टमैन ने एनी पर झूठे आरोप लगाने का दावा किया सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा – हमारा परिवार एनी से बहुत प्यार करता है और उसकी बेहतरी के लिए काफी फिक्रमंद रहते हैं। मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों से जुझ रहे परिवार के किसी सदस्य का देखभाल करना काफी टफ काम है। हमे इस बात को भी अच्छे से समझना होगा कि कई फैमिली इसी तरह के चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। पिछले कई सालों से हमने एनी के स्टेबिलिटी के लिए कई प्रयास किए। इसके लिए हमने कई जगह से प्रोफशनल एडवाइस भी लिया। हमने उसे मंथली सपोर्ट भी प्रोवाइड किया। सीधे उसके बिल्स का पेमेंट किया, रेंट दिया, उसके लिए काम ढूंढने में मदद की, उसे मेडिकल हेल्प दिलाने के उपाए किए और शांती से रहने के लिए उसे एक ट्रस्ट के जरिए घर खरीदने की ऑफर दी। हमारे दिवंगत पिता की संपत्ति के माध्यम से, एनी को मंथली फाइनेंशियल सपोर्ट मिलता है। हम उम्मीद करते हैं यह सपोर्ट उसके लिए जीवन भर मिलता रहे। इन सब के बावजूद एनी हमसे और पैसे की मांग करती रहती है। इस तरह, एनी ने हमारे परिवार और खास तौर पर सैम के बारे में बहुत ही झूठे और दुख देने वाले दावे किए हैं। सैम ऑल्टमैन बोले – इस इंसिडेंट्स ने हमारे पूरे परिवार को काफी कष्ट पहुंचाया सैम ऑल्टमैन ने अपने परिवार की ओर से बयान जारी कर कहा – हमने उसकी और अपनी प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक रूप से जवाब न देने का फैसला किया है। हालांकि, उसने अब सैम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। हमें लगता है कि हमारे पास इसका सामना करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है। ये सभी दावे पूरी तरह से झूठे हैं। इन सभी इंसिडेंट्स ने हमारे पूरे परिवार को काफी कष्ट पहुंचाया है। यह खास तौर से तब और भी ज्यादा पीड़ादायक हो जाता है जब वह इलाज से इनकार कर देती है और उन परिवार के सदस्यों पर भड़क जाती है जो वास्तव में मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। हम सभी से बेहतर समझ की उम्मीद करते हैं क्योंकि हम एनी का यथासंभव सबसे बेहतर सपोर्ट देते रहना चाहते हैं। हम ईमानदारी से उम्मीद करते हैं कि उसे वह स्थिरता और शांति मिले जिसकी वह तलाश कर रही है। 2022 में OpenAI ने ChatGPT को पब्लिकली अनवील किया था OpenAI ने नवंबर 2022 में दुनिया के लिए ChatGPT अनवील किया था। इस AI टूल ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है। म्यूजिक और पोएट्री लिखने से लेकर निबंध लिखने तक, ChatGPT बहुत सारे काम कर सकता है। यह एक कन्वर्सेशनल AI है। एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जो आपको इंसानों की तरह जवाब देता है। OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट जैसी बिग टेक कंपनी ने 13 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश कर रखा है। कंपनी ने अपने सर्च इंजन ‘बिंग’ में भी ChatGPT को इंटीग्रेट किया है। कई कंपनियां भी ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए आतुर हैं। ऐसे में AI बेस्ड इस चैटबॉट का इस्तेमाल आने वाले दिनों में कहीं ज्यादा फैलने की उम्मीद है। आलोचकों का कहना है कि AI का बढ़ता इस्तेमाल लोगों के लिए मुश्किलें पैदा करेगा। नौकरियां खत्म होंगी, लोगों की इस पर निर्भरता बढ़ती जाएगी और शायद एक दिन ऐसा भी आए कि इंसान सोचने का काम पूरी तरह AI पर छोड़ दे। सैम ऑल्टमैन इस खतरे को नकारते नहीं हैं। हालांकि, वो कहते हैं कि इंसानी दिमाग की जरूरत ही न पड़े ऐसी दुनिया की कल्पना मुश्किल है।
आपके नाम पर कोई और तो नहीं चला रहा सिम:इससे परेशानी में पड़ सकते हैं आप, घर बैठे 2 मिनट में चेक करें
कई बार देखा जाता है कि किसी की ID पर कोई और व्यक्ति सिम चला रहा है और ID वाले व्यक्ति को इस बारे में पता भी नहीं है। ऐसे…
Read more