हुंडई क्रेटा ईवी रिवील, 473km की रेंज के साथ आएगी:7.9 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड का दावा, लेवल-2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे

हुंडई मोटर इंडिया ने आज (2 जनवरी) अपनी पॉपुलर मिड साइज SUV क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन भारत में रिवील कर दिया है। दक्षिण कोरियाई कार मेकर कंपनी इलेक्ट्रिक SUV को अपकमिंग भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च करेगी। हुंडई क्रेटा ईवी को दो बैटरी पैक ऑप्शन- 51.4kWh, 42kWh के साथ पेश किया जाएगा। इलेक्ट्रिक SUV में चार वैरिएंट मिलेंगे। इसमें एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस वैरिएंट शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज में 473km तक चलेगी और यह सिर्फ 7.9 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड हासिल कर सकती है। इसके अलावा इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। हुंडई के लाइनअप की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। इसकी कीमत 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। कार का मुकाबला टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा बीई 6, MG ZS EV और अपकमिंग मारुति ई विटारा से रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *