सीतारमण ने बजट में स्वास्थ्य पर कोई बड़ी घोषणा नहीं की। 77 मिनट के भाषण में उन्होंने हेल्थकेयर शब्द का एक बार इस्तेमाल किया। हेल्थ से जुड़ी 3 मेजर बातें बजट में शामिल की गईं…. इसके अलावा बजट में उन्होंने हेल्थ से जुड़ी सिर्फ ये बातें कहीं- इस बार हेल्थ से जुड़ी कोई बड़ी घोषणा नहीं; जबकि 2024 की दोनों घोषणाएं बेअसर पिछले साल यानी 2024 के बजट में स्वास्थ्य से जुड़ी 2 बड़ी घोषणाएं हुई थीं- 1. कैंसर की 3 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी जीरो हुई 2. नए मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल बनेंगे समय पर डॉक्टर, दवा और इलाज न मिलने से हर घंटे 348 मौतें आम आदमी के इलाज पर खर्च में भारत से चीन, भूटान आगे UPA के 10 सालों में 3 गुना तो NDA में 2.5 गुना बढ़ा बजट