मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स के बाद होंडा कार्स इंडिया ने भी अपनी कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी के वाइस प्रेजीडेंट मार्केटिंग कुणाल बहल ने बताया कि होंडा की कारों की कीमतें 2% तक बढ़ जाएंगी। नई कीमतें जनवरी 2025 से लागू हो जाएंगी। बहल ने कहा कि कंपनी लागत में आने वाली बढ़ोतरी का असर ग्राहकों पर न पड़े इसके लिए लगातार कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में लॉन्च की गई थर्ड जनरेशन अमेज की कीमत पर जनवरी के मध्य में समीक्षा की जाएगी। मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ने से कीमत बढ़ा रही कंपनियां
इससे पहले अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियां मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मर्सिडीज बेंज, BMW और ऑडी जैसी कंपनियों ने भी जनवरी-2025 से अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी हैं। कीमतें बढ़ाने के पीछे सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने लगभग एक जैसा ही कारण दिया है। कंपनियां इनपुट कॉस्ट और लॉजिस्टिक्स में बढ़ोतरी के चलते ओवर ऑल मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ने से ऐसा फैसला ले रही हैं। टाटा की गाड़ियां 3% महंगी होंगी
टाटा मोटर्स, अगले महीने से अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करेगी। इसमें पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल हैं। कंपनी ने बयान में कहा कि, कच्चे माल की लागत और महंगाई में बढ़ोतरी के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए वह गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। नई कीमतें जनवरी 2025 से प्रभावी होंगी और यह बढ़ोतरी मॉडल और उनके वर्जन के आधार पर अलग-अलग होगी। टाटा मोटर्स के मौजूदा मॉडल लाइनअप में हैचबैक सेगमेंट में- टियागो और अल्ट्रोज, कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में टिगोर, माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में पंच, कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में टाटा नेक्सन, प्रीमियम SUV सेगमेंट में हैरियर और सफारी शामिल हैं। इसके अलावा, ब्रांड के पास टाटा कर्व, SUV कूप है, जिसे हाल ही में देश में लॉन्च किया गया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल कैटेगरी श्रेणी में कंपनी के पास कर्व ईवी, पंच ईवी, नेक्सॉन ईवी, टियागो ईवी और टिगोर ईवी हैं। कंपनी फिलहाल सिएरा ईवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। JSW MG मोटर्स इंडिया 3% बढ़ाएगी कीमत
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया जनवरी से अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी ऑटो-पार्ट्स की लगातार बढ़ती लागत, एक्सचेंज रेट का असर और लॉजिस्टिक्स खर्चों में इजाफा होने के कारण की जा रही है। किआ की कारें 2% महंगी होंगी
लीडिंग प्रीमियम कारमेकर किआ इंडिया ने अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 2% बढ़ोतरी का ऐलान किया है। नई कीमतें 1 जनवरी 2025 से लागू होंगी। कंपनी ने कहा कि कमोडिटी कीमतों में बढ़ोतरी और सप्लाई-चेन कॉस्ट में इजाफे से कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। हुंडई की कारों की कीमतें ₹25,000 तक बढ़ेंगी
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपने सभी मॉडल्स के दाम में 25,000 रुपए तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया। नई कीमतें 1 जनवरी से लागू होंगी। कीमतों में बढ़ोतरी की वजह इनपुट लागत का बढ़ना है। HMIL ने बयान में कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी सभी मॉडल्स पर वैरिएंट के अनुसार की जाएगी और अधिकतम 25,000 रुपए तक बढ़ाए जाएंगे। मारुति सुजुकी की गाड़ियां 4% महंगी हुई
मारुति सुजुकी ने कहा कि, कच्चे माल की बढ़ती लागत और ऑपरेशनल कॉस्ट बढ़ने के कारण जनवरी 2025 से कारों की कीमतें बढ़ाई जाएंगी। कीमतों में बढ़ोतरी 4% तक होगी और यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी। हालांकि कंपनी लगातार लागत को अनुकूलतम बनाने और अपने ग्राहकों पर प्रभाव को न्यूनतम करने का प्रयास करती है, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालना पड़ सकता है। महिंद्रा एंड महिंद्रा गाड़ियां भी 3% महंगी होंगी
कंपनी अपने पोर्टफोलियो में शामिल स्पोस्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) और कॉमर्शियल व्हीकल (CV) की पूरी रेंज की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करेगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि, गाड़ियों पर बढ़ी हुई दरें जनवरी 2025 की शुरुआत से ही लागू हो जाएंगी। कंपनी ने यह फैसला इनफ्लेशन के चलते बढ़ती लागत और कमोडिटी की कीमतों में उछाल के कारण लिया है। हर साल कीमतों बढ़ोतरी के 2 कारण
Suspect shot, killed after driving truck into Texas mall in incident that left at least 5 injured: police
At least five people were injured, and a suspect was killed, after a man drove his pickup truck through the glass doors of a J.C. Penney in a mall in…
Read more