
हम्पी ने दूसरी बार वर्ल्ड रैपिड शतरंज चैंपयिनशिप खिताब जीता:इंडोनेशिया की इरीन सुखंदर को हराया; टूर्नामेंट में 11 में से 8.5 अंक अर्जित किए
भारत की कोनेरू हम्पी ने दूसरी बार वर्ल्ड रैपिड शतरंज चैंपयिनशिप खिताब जीत लिया है। न्यूयार्क में खेले गए इस टूर्नामेंट में हम्पी ने फाइनल में इंडोनेशिया की इरीन सुखंदर को हराया। इससे पहले हम्पी ने साल 2019 में जॉर्जिया में हुए इस चैंपियनशिप को जीता था। भारत की नंबर 1 खिलाड़ी चीन की जू…