2025 कावासाकी निंजा ZX-4R लॉन्च, कीमत ₹8.79 लाख:ये भारत की पहली मिडिल-वेट 4-सिलेंडर सुपरस्पोर्ट्स बाइक, यामाहा R15 से मुकाबला

टू-व्हीलर मेकर कंपनी कावासाकी इंडिया ने आज (20 नवंबर) अपनी सुपर स्पोर्ट्स बाइक ZX-4R का 2025 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये भारत की पहली मिडिल-वेट 4-सिलेंडर सुपर स्पोर्ट्स बाइक है। भारत में 400CC बाइक सेगमेंट में इसका मुकाबला यामाहा R15 400 से होगा, जबकि प्राइस सेगमेंट में यह ट्रायम्फ डेटोना 660 (₹9.72 लाख) और सुजुकी ZSX-8R (₹9.25 लाख) को भी टक्कर देती है। कंपनी ने कावासाकी निंजा ZX-4R को स्पेशल मेटैलिक स्पार्क ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ सिंगल वैरिएंट में पेश किया है। इसके अलावा बाइक में को बदलाव नहीं किए गए हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.79 लाख रुपए रखी गई है, जो पिछले मॉडल से 30 हजार रुपए ज्यादा है। हाई परफॉर्मेंस बाइक को कंप्लीट बिल्ट युनिट (CBU) के रूप में इम्पोर्ट किया जाएगा। कंपनी के अनुसार, निंजा ZX-4R अपने लाइनअप में शामिल निंजा ZX-10R और निंजा ZX-6R के समान राइडिंग हैंडलिंग एक्सपीरियंस कराती है। बाइक 17 इंच के अलॉय व्हील पर चलती है। 400cc सेगमेंट में सबसे पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक
2025 कावासाकी निंजा ZX-4R में 399cc का लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-फोर-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 14,500rpm पर 77hp की पॉवर और 13,000rpm पर 39Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ ट्यून किया गया है। इस इंजन के साथ बाइक भारत में 400cc सेगमेंट में सबसे पावरफुल बाइक है। कावासाकी निंजा ZX-4R : सस्पेंशन, ब्रेकिंग और फीचर्स
कावासाकी ZX-4R को एक ट्रेलिस फ्रेम पर डिजाइन किया गया है। कंफर्ट राइडिंग के लिए स्पोर्ट्स बाइक में शोवा USD फ्रंट फोर्क्स और प्री-लोड एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए बाइक में 290mm के डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220mm का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। बाइक में कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ डुअल-चैनल एबीएस मिलता है। फीचर्स की बात करें, तो कावासाकी निंजा ZX-4R 4.3-इंच फुल-कलर TFT डिस्प्ले के साथ आती है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। बाइक में कस्टमाइजेबल राइडिंग मोड्स- स्पोर्ट, रेन और रोड दिए गए हैं।

Related Posts

किआ सिरोस प्रीमियम SUV इंडियन मार्केट में रिवील:पावर एडजस्टेबल वेंटिलेटेड सीटों वाली पहली कार, सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS और 6 एयरबैग

किआ मोटर्स इंडिया ने आज (19 दिसंबर) अपनी नई मिडसाइज SUV सिरोस को भारतीय बाजार में रिवील कर दिया है। कंपनी ने कार को सेगमेंट फर्स्ट प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया है। भारत में सब-4 मीटर सेगमेंट में यह पहली कार है, जिसकी सभी सीटें वेंटिलेटेड और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल हैं। इसके अलावा प्रीमियम SUV में 60:40 स्प्लिट रिक्लाइन रियर सीट और पैनारोमिक सनरूफ जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। वहीं सेफ्टी के लिए लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) और 6 एयरबैग जैसे फीचर भी दिए गए हैं। 3 जनवरी से बुकिंग शूरू होगी
इंडियन मार्केट में कंपनी की ये पांचवी SUV है, जिसे सेल्टोस और सोनेट के बीच प्लेस किया गया है। नई किआ सिरोस को सोनेट की तुलना में ज्यादा प्रीमियम कस्टमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। सिरोस को 6 वैरिएंट में पेश किया गया है। इसमें HTK, HTK (O), HTK+, HTX, HTX+ और HTX+ (O) शामिल हैं। कंपनी इसे मिनी कार्निवाल कह रही है। इसकी बुकिंग 3 जनवरी और डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी। कंपनी ने फिलहाल की कीमतों की घोषणा नहीं की है। सिरोस की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। वर्तमान में भारत में इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार नहीं है। परफॉर्मेंस : 1-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन
किआ सिरोस में परफॉर्मेंस के लिए दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें एक 1-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन हो जो 120hp की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (MT) और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (DCT) का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, दूसरा 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 116hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (MT) और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (AT) का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी ने दोनों इंजन के माइलेज का खुलासा नहीं किया है।

Read more

10 Ways to Protect Your Online Privacy in 2025

In a world where technology is deeply embedded in our daily lives, safeguarding your online privacy has never been more critical. As cyber threats evolve, the need for robust online…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *