2025 कावासाकी निंजा ZX-4R लॉन्च, कीमत ₹8.79 लाख:ये भारत की पहली मिडिल-वेट 4-सिलेंडर सुपरस्पोर्ट्स बाइक, यामाहा R15 से मुकाबला

टू-व्हीलर मेकर कंपनी कावासाकी इंडिया ने आज (20 नवंबर) अपनी सुपर स्पोर्ट्स बाइक ZX-4R का 2025 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये भारत की पहली मिडिल-वेट 4-सिलेंडर सुपर स्पोर्ट्स बाइक है। भारत में 400CC बाइक सेगमेंट में इसका मुकाबला यामाहा R15 400 से होगा, जबकि प्राइस सेगमेंट में यह ट्रायम्फ डेटोना 660 (₹9.72 लाख) और सुजुकी ZSX-8R (₹9.25 लाख) को भी टक्कर देती है। कंपनी ने कावासाकी निंजा ZX-4R को स्पेशल मेटैलिक स्पार्क ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ सिंगल वैरिएंट में पेश किया है। इसके अलावा बाइक में को बदलाव नहीं किए गए हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.79 लाख रुपए रखी गई है, जो पिछले मॉडल से 30 हजार रुपए ज्यादा है। हाई परफॉर्मेंस बाइक को कंप्लीट बिल्ट युनिट (CBU) के रूप में इम्पोर्ट किया जाएगा। कंपनी के अनुसार, निंजा ZX-4R अपने लाइनअप में शामिल निंजा ZX-10R और निंजा ZX-6R के समान राइडिंग हैंडलिंग एक्सपीरियंस कराती है। बाइक 17 इंच के अलॉय व्हील पर चलती है। 400cc सेगमेंट में सबसे पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक
2025 कावासाकी निंजा ZX-4R में 399cc का लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-फोर-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 14,500rpm पर 77hp की पॉवर और 13,000rpm पर 39Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ ट्यून किया गया है। इस इंजन के साथ बाइक भारत में 400cc सेगमेंट में सबसे पावरफुल बाइक है। कावासाकी निंजा ZX-4R : सस्पेंशन, ब्रेकिंग और फीचर्स
कावासाकी ZX-4R को एक ट्रेलिस फ्रेम पर डिजाइन किया गया है। कंफर्ट राइडिंग के लिए स्पोर्ट्स बाइक में शोवा USD फ्रंट फोर्क्स और प्री-लोड एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए बाइक में 290mm के डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220mm का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। बाइक में कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ डुअल-चैनल एबीएस मिलता है। फीचर्स की बात करें, तो कावासाकी निंजा ZX-4R 4.3-इंच फुल-कलर TFT डिस्प्ले के साथ आती है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। बाइक में कस्टमाइजेबल राइडिंग मोड्स- स्पोर्ट, रेन और रोड दिए गए हैं।

  • Related Posts

    नोकिया भारत में 4G और 5G इक्विपमेंट्स लगाएगी:बैटरी के दाम दो साल में 50% घट सकते हैं, स्नैपड्रेगन 4S जेन 2 चिपसेट वाला दुनिया का पहला फोन लॉन्च

    कल की बड़ी खबर नोकिया और एयरटेल से जुड़ी रही। नोकिया ने भारती एयरटेल से मल्टी-बिलियन एक्सटेंशन डील हासिल कर ली है। इस डील के तहत नोकिया मल्टी-ईयर यानी कई…

    Read more

    रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 भारत में रिवील:बॉबर-स्टाइल वाली मोटरसाइकिल में चार कलर ऑप्शन, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹1.93 लाख

    रॉयल एनफील्ड ने बुधवार (20 नवंबर) को एक दम नई बाइक रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 को रिवील कर दिया है। बॉबर-स्टाइल वाली यह मोटरसाइकिल कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *