अमेजन ने पासवर्ड शेयरिंग नियम बदला:जनवरी से मैक्सिमम 5 डिवाइस में साइन इन कर सकेंगे यूजर्स, अभी 10 डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं

अमेजन ने भारत में अपने प्राइम मेंबर्स के लिए नया पासवर्ड-शेयरिंग रूल पेश किया है। जनवरी 2025 में प्राइम मेंबर्स को अधिकतम 5 डिवाइस में साइन इन करने की अनुमति होगी, जिसमें मैक्सिमम 2 टीवी का साइन इन शामिल है। कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा- प्राइम मेंबर के रूप में आप और आपका परिवार अधिकतम 5 डिवाइस पर प्राइम वीडियो का आनंद लेने का हकदार है। जनवरी 2025 से हम भारत में अपने यूजेज टर्म को अपडेट कर रहे हैं। आप अपने सेटिंग पेज पर अपने डिवाइस मैनेज कर सकते हैं या ज्यादा डिवाइस पर प्राइम वीडियो देखने के लिए कोई अन्य प्राइम मेंबरशिप खरीद सकते हैं। अभी 10 डिवाइस में लॉग इन कर सकते हैं सब्सक्राइबर्स वर्तमान में अमेजन प्राइम सब्सक्राइबर्स एक समय में 10 डिवाइस में लॉग इन कर सकते हैं। इसमें फोन, लैपटॉप, टैबलेट और टीवी शामिल हैं। अब, नए नियमों के साथ यह लिमिट घटकर पांच हो जाएगी। यह बदलाव उन कस्टमर्स के लिए एक बड़ा झटका है, जो अमेजन प्राइस मैंबरशिप का लाभ उठाने के लिए सालाना 1499 रुपए का पेमेंट कर रहे हैं। इसमें प्राइम वीडियो सर्विस के साथ फ्री डिलीवरी, अमेजन म्यूजिक और अन्य कई सर्विस भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *