जून में इंग्लैंड दौरे से पहले इंडिया-ए टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 3 चार दिवसीय मैच खेलेगी। मुकाबले 25 मई को IPL खत्म होने के ठीक बाद शुरू होंगे और 20 जून को टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले खत्म भी हो जाएंगे। टीम इंडिया के आउट ऑफ फॉर्म बैटर्स के पास इंडिया-ए के साथ जुड़कर बड़ी सीरीज से पहले फॉर्म हासिल करने का मौका रहेगा। सिलेक्शन तय कर सकती है ए सीरीज
ESPN क्रिकइन्फो की रिपोर्ट अनुसार, BCCI ने इंडिया-ए की सीरीज इसीलिए रखी है ताकि बैटर्स यहां खुद को साबित कर सकें। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा प्लेयर्स को टेस्ट सीरीज में भी मौका मिल सकता है। वहीं सीनियर प्लेयर्स इंडिया-ए में शामिल होकर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकें तो उन्हें टीम से बाहर भी किया जा सकता है। BGT में खराब प्रदर्शन के बाद प्रैक्टिस मैच की जरूरत बढ़ी
टीम इंडिया पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट की सीरीज 3-1 से हार गई। यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और नीतीश रेड्डी को छोड़कर टीम के ज्यादातर बैटर्स फ्लॉप ही रहे। विराट कोहली एक ही शतक लगा सकें, वहीं कप्तान रोहित शर्मा तो सीरीज में 31 रन ही बना पाए। बैटर्स के खराब प्रदर्शन के बाद मांग उठी कि सभी प्लेयर्स को घरेलू क्रिकेट और प्रैक्टिस मैच में भी हिस्सा लेना चाहिए। अब टेस्ट टीम को 20 जून से इंग्लैंड में 5 मैचों की सीरीज खेलना है। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ सीरीज का शेड्यूल रिलीज नहीं हुआ, लेकिन देखना अहम होगा कि आउट ऑफ फॉर्म बैटर्स सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लेंगे या नहीं? कप्तान रोहित को खुद को बाहर तक करना पड़ा
खराब बैटिंग के कारण भारत को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज गंवानी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया में तो हालात इतने खराब हो गए थे कि कप्तान रोहित को खराब फॉर्म के कारण सिडनी में आखिरी टेस्ट से पहले खुद को ही बेंच पर बैठाना पड़ा। सीनियर बैटर विराट कोहली का फॉर्म भी इस दौरान कुछ खास नहीं रहा। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ एक फिफ्टी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ही शतक लगा सके। ऑस्ट्रेलिया में तो वह हर बार एक ही तरीके से आउट हुए, वे ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर विकेट के पीछे ही कैच हुए। विराट की इस कमजोरी की शुरुआत 2014 में इंग्लैंड दौरे से ही हुई थी, वे अब फिर एक बार इंग्लैंड में टेस्ट खेलने के लिए तैयारी कर रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में खेलना भी कन्फर्म नहीं
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले रणजी ट्रॉफी का एक मैच भी होगा। ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा प्लेयर्स इस मुकाबले में हिस्सा लेंगे। वहीं रोहित और विराट के हिस्सा लेने पर अब तक सस्पेंस बरकरार है। रोहित मुंबई और विराट दिल्ली से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, मुकाबला 23 जनवरी से शुरू होने वाला है। रणजी ट्रॉफी का अगला मैच फिर 30 जनवरी से शुरू होकर 2 फरवरी तक चलेगा। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू हो जाएगी। यानी वनडे स्क्वॉड का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ी 23 जनवरी वाले रणजी मैच को ही खेल सकेंगे। क्योंकि दूसरे मैच के दौरान उन्हें टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में भी जुड़ना होगा। पिछले दौरे पर खेले थे सरफराज-जुरेल
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज से पहले BCCI अक्सर इंडिया-ए की सीरीज आयोजित कराता है। इंग्लैंड का पिछला दौरा टीम ने 2021 में किया था, तब इंडिया-ए से सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी खेले थे। चारों प्लेयर्स अब टीम इंडिया का हिस्सा भी बन चुके हैं। ————————————— स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का पॉसिबल स्क्वॉड चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में करीब एक महीने का समय बाकी है। 8 में से 6 टीमों ने अपना स्क्वॉड रिलीज कर दिया है। जबकि भारत और पाकिस्तान ने ICC से 19 जनवरी तक का समय मांग लिया। टीम इंडिया के वनडे स्क्वॉड में ज्यादातर प्लेयर्स लगभग तय है। पढ़ें पूरी खबर…