शेयर बाजार में आज यानी 21 जनवरी को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 76,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 23,350 के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में ही गिरावट देखने को मिल रही है। आज ऑटो, IT और FMCG शेयर्स में बढ़त है। वहीं बैंकिंग और पावर शेयर्स पर दबाव देखने को मिल रहा है। एशियाई बाजारों में बढ़त कल से ओपन होगा डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस का IPO
डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का IPO कल यानी 22 जनवरी को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू में 24 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे। 29 जनवरी को कंपनी के BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹220.50 करोड़ जुटाना चाहती है। इसमें 75 लाख नए शेयर जारी होंगे। पूरी खबर पढ़े कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 20 जनवरी को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 454 अंक की तेजी के साथ 77,073 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 141 अंक की तेजी रही, ये 23,344 के स्तर पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की गिरावट:ये 76,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा, बैंकिंग और पावर शेयर्स फिसले

Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.