तीसरी तिमाही में हुंडई मोटर का मुनाफा 19% घटा:रेवेन्यू 1.3% घटकर ₹16,648 करोड़ रहा, शेयर एक साल में 11% गिरा

ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 1,161 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह 19% घटा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,425 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में हुंडई मोटर का कॉन्सोलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.3% घटकर 16,648 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 16,875 करोड़ रुपए रहा था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है। टोटल इनकम 2% घटकर 16,892 करोड़ रुपए रही तीसरी तिमाही में टोटल इनकम की बात करें तो, हुंडई मोटर ने 16,892 करोड़ रुपए की कमाई की है। सालाना आधार पर यह 2.03% घटी है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी ने टोटल 17,243 करोड़ रुपए की कमाई की थी। हुंडई का शेयर एक साल में 11% गिरा नतीजों के बाद हुंडई मोटर का शेयर आज (मंगलवार, 28 जनवरी) 1% गिरकर 1,627 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। कंपनी का शेयर पिछले एक महीने में 10% गिरा है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह 12% और एक साल में 11% गिरा है। हुंडई मोटर का शेयर इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक 9.58% गिरा है। कंपनी का मार्केट-कैप 1.32 लाख करोड़ रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *