पूर्व भारतीय स्पिनर साईराज बहुतुले IPL में राजस्थान रॉयल्स से एक बार फिर से जुड़ेंगे। वे टीम के स्पिन कोच होंगे। बहुतुले अभी तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में प्लेयर्स को ट्रेनिंग देते थे। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में बहुतुले ने भारतीय टीम के स्पिन सलाहकार के रूप में काम किया था। वे 2018 से 2021 IPL सीजन में रॉयल्स के लिए स्पिन कोच थे। बहुतुले ने भारत के लिए डेब्यू 1997 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। राहुल द्रविड़ के साथ काम करेंगे
राजस्थान टीम में साईराज गेंदबाजी कोच न्यूजीलैंड के शेन बॉन्ड के साथ काम करते दिखेंगे। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं। बहुतुले ने शुक्रवार को क्रिकबज से कहा, ‘टीम और मेरे बीच डिस्कसन जारी है। मैं फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने के करीब हूं। अभी भी कुछ जगहों पर काम किया जाना बाकी है। रॉयल्स के साथ फिर से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं। राहुल के साथ काम करना हमेशा से अच्छा रहा है।’ राहुल ने ही मुझे 2023 में पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के समय भारतीय टीम से जोड़ा था, जब मैंने स्पिन-गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया था। मैं श्रीलंका में उनके कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा था। भारत के लिए 2 टेस्ट और 5 वनडे खेले
52 साल के बहुतुले जिन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले हैं। वे पूरे साल रॉयल्स में शामिल नए बॉलर्स को कोचिंग देंगे। रॉयल्स ने IPL-2025 के मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, आकाश मधवाल और फजलहक फारूकी को खरीदा था। टीम ने श्रीलंकाई स्पिनर महेश तीक्षणा, वनिंदु हसरंगा और कुमार कार्तिकेय को टीम में शामिल किया है। RR के मालिक द हंड्रेड लीग में टीम खरीद सकते हैं
मीडिया के रिपोर्ट्स में ऐसी अटकलें बढ़ रही हैं कि राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख मालिक मनोज बडाले द हंड्रेड लीग में बोली लगा सकते हैं। ट्रेंट रॉकेट्स टीम के लिए वे बोली लगा सकते हैं।
नॉटिंघम-आधारित टीम ट्रेंट रॉकेट्स की सोमवार को बोली लगेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि यूनाइटेड किंगडम में रहने वाले बडाले इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की 100-बॉल टूर्नामेंट में इस टीम को खरीद सकते हैं। कैरेबियन और साउथ अफ्रीका लीग में 1-1 टीमें
मनोज बडाले कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) और साउथ अफ्रीका लीग SA 20 में 1-1 टीमें खरीद चुके हैं। SA 20 में उन्होंने (पार्ल रॉयल्स) और CPL में (बारबाडोस रॉयल्स) खरीदी हैं। बडाले के अलावा, कुछ और IPL फ्रेंचाइजी मालिक द हंड्रेड लीग पर बोली लगा सकते हैं। आठ हंड्रेड लीग टीमों में से 6 बिक चुकी हैं। 2 टीम साउदर्न ब्रेव और रॉकेट्स बची हुई हैं।
पूर्व क्रिकेटर साईराज राजस्थान रॉयल्स के स्पिन कोच होंगे:बोले-रॉयल्स से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं; 2023 में भारतीय टीम को कोचिंग दे चुके
![](https://epicinfinite.com/wp-content/uploads/2025/02/untitled-design-2025-02-07t203829575_1738941060-h59oK1.webp)