गिल ने पीछे की तरफ भागकर डाइविंग कैच लपका:फ्लडलाइट्स के कारण खेल रुका, रिव्यू लेने के चलते आउट हुए कोहली; मोमेंट्स

भारत ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। कटक में हुए मुकाबले में इंग्लिश टीम ने 305 रन का टारगेट दिया। कप्तान रोहित शर्मा के शतक के दम पर भारत ने 44.3 ओवर में 308 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रविवार को कई मोमेंट्स देखने को मिले। शुभमन गिल ने पीछे की तरफ भागकर डाइविंग कैच लिया। फैंस को गर्मी से राहत के लिए वाटर स्प्रे दिया गया। फ्लडलाइट्स के कारण खेल रुका। रिव्यू लेने के कारण विराट कोहली आउट हुए। पढ़िए दूसरे वनडे के टॉप मोमेंट्स… 1. जडेजा ने दी वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू कैप मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने वनडे डेब्यू किया। उन्हें रवींद्र जडेजा ने डेब्यू कैप दी। वरुण को कुलदीप यादव की जगह मौका मिला। कुलदीप को आराम दिया गया। वरुण भारत के लिए वनडे खेलने वाले 259वें प्लेयर बने। 2. अक्षर पटेल से फिल सॉल्ट का कैच छूटा इंग्लैंड की पारी के छठे ओवर की आखिरी बॉल पर अक्षर पटेल से फिल सॉल्ट का कैच छूट गया। हार्दिक पंड्या ने ओवर की आखिरी बॉल ऑफ स्टंप के बाहर पटकी थी। इस पर सॉल्ट ने अपर कट किया, लेकिन डीप पॉइंट पर अक्षर कैच नहीं कर सके। सॉल्ट इस समय 11 बॉल पर 6 रन बनाकर खेल रहे थे। 3. डकेट को जीवनदान, श्रेयस से कैच छूटा 12वें ओवर में बेन डकेट को जीवनदान मिला। हर्षित राणा ने ओवर की 5वीं बॉल ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ पर रखी। डकेट ने इस पर कट किया। इधर, श्रेयस अय्यर ने डीप पॉइंट से आगे दौड़कर कैच करने का प्रयास किया। उन्होंने डाइव लगाई, लेकिन बॉल हाथ से ठीक पहले गिरी और अय्यर कैच नहीं कर सके। 4. शुभमन के 2 शानदार कैच 30वें ओवर की चौथी बॉल पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा। यहां शुभमन गिल ने मिड ऑफ से पीछे की तरफ भागकर शानदार कैच लपका। हर्षित ने ब्रूक को ओवर पिच बॉल डाली। उन्होंने बड़ा शॉट खेला और 31 रन बनाकर आउट हुए। ब्रूक को पहले मैच में भी राणा ने शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा था। 39वें ओवर में इंग्लैंड ने अपना पांचवां विकेट गंवाया। यहां गिल ने मिडऑफ पर आगे की तरफ डाइव लगाकर कैच लिया। हार्दिक की सामने की तरफ बॉल पर कप्तान बटलर ने तेज शॉट खेला। वे 34 रन बनाकर आउट हुए। 5. फैंस को गर्मी से राहत के लिए वाटर स्प्रे दिया गया कटक स्टेडियम में तेज गर्मी की वजह से दर्शकों पर वाटर स्प्रे किया गया। 30 डिग्री सेल्सियस में दर्शकों को गर्मी से राहत देने के लिए उन पर स्प्रे से पानी छिड़का गया। 6. राहुल ने लिविंगस्टन का कैच छोड़ा 43वें ओवर में जडेजा की बॉल पर विकेटकीपर केएल राहुल ने लियम लिविंगस्टन का कैच ड्रॉप किया। यहां ओवर की पहली बॉल पर लिविंगस्टन ने डिफेंस किया। बॉल, बैट का बाहरी किनारा लेकर राहुल के कीपिंग पैड पर जा लगी। इसके 2 बॉल बाद इंग्लैंड ने 5वां विकेट गंवा दिया। यहां जो रूट 69 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया। 7. फ्लडलाइट्स के कारण खेल रुका भारत की बैटिंग के दौरान 7वें ओवर में फ्लडलाइट बंद हो जाने के कारण खेल रोका गया। यहां पहले स्टेडियम की लाइट बंद हुई और कुछ ही पल में चालू हो गई। हालांकि, जैसे ही प्लेयर्स बैटिंग करने वापस गए, फिर से लाइट चली गई। फैंस ने मोबाइल की फ्लैश लाइट चालू कर दी। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने अंपायर से बात भी की। करीब 30 मिनट की रुकावट के बाद खेल फिर शुरू हो सका। 8. रिव्यू पर कोहली आउट 20वें ओवर की तीसरी बॉल पर विराट कोहली को आदिल रशीद ने आउट किया। यहां रशीद ने ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की बॉल डाली थी। विराट ड्राइव खेलने गए, लेकिन बॉल टर्न होकर विकेटकीपर सॉल्ट के हाथों में चली गई। इंग्लिश टीम ने अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट का फैसला दिया। टीम ने तुरंत DRS की मांग की और रिप्ले में विराट आउट नजर आए। अंपायर ने अपना फैसला बदल लिया। 9. रोहित ने सिक्स लगाकर सेंचुरी पूरी की रोहित शर्मा ने आदिल रशीद के खिलाफ 26वें ओवर में छक्का लगाया। इसी के साथ उन्होंने 76 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। यह उनके वनडे करियर की 32वीं सेंचुरी रही, उन्होंने अपनी फिफ्टी महज 30 गेंदों पर पूरी कर ली थी। रोहित ने वनडे में 16 महीने बाद सेंचुरी लगाई, उन्होंने 11 अक्टूबर 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी शतक लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *