ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर गिग और S1 Z लॉन्च किए हैं। कंपनी ने दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को दो-दो वैरिएंट में पेश किया है। इसमें ओला गिग, गिग+, S1 Z और S1 Z+ शामिल हैं। ओला गिग को लोकल लेवल पर सामान की डिलीवरी के उद्देश्य से बनाया गया है। वहीं, ओला S1 Z को निजी और कमर्शियल दोनों तरह से इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है। दोनों ई-स्कूटर में 1.5kWh की रीमूवेबल बैटरी स्टैंडर्ड दी गई है। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की एक्स-शोरूम कीमत 39,999 रुपए से शुरू होती है। ओला गिग की डिलीवरी अप्रैल 2025 और S1 Z की डिलीवरी मई 2025 में शुरू होगी। भारत में ओला गिग का मुकाबला कोमाकी X1 और एवन ई स्कूट 504 जैसे स्लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर से है। वहीं, ओला S1 Z युलु विन और जेलियो ईवा को टक्कर देगा। ओला गिग और गिग+
ओला गिग एक बेयरबोन इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें कोई पैनल और इंफोटेनमेंट डिस्प्ले नहीं दिया गया है। इसके फ्रंट में सिंगल LED हेडलाइट दी गई है। ओला गिग को दो वैरिएंट- गिग और गिग+ में पेश किया गया है। इसमें सिंगल सीट के साथ पीछे की तरफ स्टोरेज रैक दिया गया है। स्टैंडर्ड गिग एक स्लो-स्पीड स्कूटर है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए 250वाट की मोटर दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 1.5kWh की सिंगल पोर्टेबल बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि स्टैंडर्ड गिग को फुल चार्ज करने पर 112 किलोमीटर चलती है और इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, गिग+ के फ्रंट में पैनल, LCD स्क्रीन और सिंगल सीट के साथ पीछे की तरफ स्टोरेज रैक दिया गया है। स्कूटर में परफॉर्मेंस के लिए 1.5 किलोवॉट मोटर दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 1.5 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसे एक और 1.5 kWh की बैटरी पैक से एक्सटेंड किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि गिग+ सिंगल बैटरी पैक के साथ 81 किलोमीटर चलता है, जबकि दो बैटरी पैक के साथ यह फुल चार्ज में 157 किलोमीटर तक चल सकता है। इसकी टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा है।
रेडमी नोट 14 स्मार्टफोन सीरीज 9 दिसंबर को लॉन्च होगी:AI फीचर्स और कैमरा पर कंपनी का फोकस; कर्व्ड डिस्प्ले, 12GB रैम और तीन स्टोरेज
टेक कंपनी शाओमी की सब-ब्रांड रेडमी 9 दिसंबर को स्मार्टफोन सीरीज ‘रेडमी नोट 14’ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने लॉन्चिंग की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर दी है। इस रिलीज में रेडमी तीन स्मार्टफोन रेडमी नोट 14, रेडमी नोट 14 प्रो और रेडमी नोट 14 प्रो+ पेश करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस सीरीज में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) फीचर्स और कैमरा पर फोकस कर रही है। बेस वैरिएंट नोट 14 में डुअल कैमरा, जबकि नोट 14 प्रो और प्रो+ में ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए तीनों स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले में पंचहोल कैमरा मिलेगा। इसके अलावा तीनों फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। लॉन्च डेट के अलावा कंपनी ने फोन्स के कुछ फीचर्स शेयर किए हैं, पूरी जानकारी लॉन्च के बाद ही मिलेगी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में इस सीरीज के लगभग सभी फीचर्स लीक हो चुके हैं, उन्हीं के आधार पर हम इस सीरीज के स्पेसिफिकेशन शेयर कर रहे हैं… रेडमी A4 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
Read more