बिटकॉइन पहली बार 1 लाख डॉलर पार:चांदी की कीमत ₹1,185 बढ़कर ₹91,210 प्रति किलो पहुंची, ₹10,000 सस्ती हुई बजाज फ्रीडम-125

कल की बड़ी खबर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत से जुड़ी रही। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत पहली बार 1 लाख डॉलर के पार निकल गई है। 5 दिसंबर को बिटकॉइन 7% से ज्यादा बढ़कर रिकॉर्ड उच्च स्तर 102,585 डॉलर (86.91 लाख रुपए) पर पहुंच गया है। वहीं, सोने-चांदी के दाम में बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 61 रुपए बढ़कर 76,453 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने की कीमत 76,392 रुपए प्रति दस ग्राम थी। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. बिटकॉइन पहली बार 1 लाख डॉलर पार : भारतीय रुपए में इसकी कीमत 86.91 लाख रुपए हुई, 1 साल में 118% रिटर्न दिया दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत पहली बार 1 लाख डॉलर के पार निकल गई है। 5 दिसंबर को बिटकॉइन 7% से ज्यादा बढ़कर रिकॉर्ड उच्च स्तर 102,585 डॉलर (86.91 लाख रुपए) पर पहुंच गया है। पिछले महीने डोनाल्ड ट्रम्प की अमेरिकी चुनाव जीत के बाद बिटकॉइन में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. चांदी ₹1,185 महंगी होकर ₹91,210 प्रति किलो हुई : सोना ₹61 बढ़कर ₹76,453 पर पहुंचा, कैरेट के हिसाब से देखें गोल्ड की कीमत सोने-चांदी के दाम में गुरुवार (5 दिसंबर) को बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 61 रुपए बढ़कर 76,453 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने की कीमत 76,392 रुपए प्रति दस ग्राम थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. सेंसेक्स 809 अंक की तेजी के साथ 81,765 पर बंद : दिन के निचले स्तर से 1,298 अंक संभला बाजार, निफ्टी भी 240 अंक चढ़ा शेयर मार्केट में गुरुवार (5 दिसंबर) को गिरावट के बाद तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 80,467 से 1,298 अंक संभला। दिनभर के कारोबार के बाद यह 809 अंक की तेजी के साथ 81,765 के स्तर पर बंद हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. नए साल से हुंडई की कारें ₹25,000 महंगी हो जाएंगी : कंपनी ने लागत में बढ़ोतरी के चलते कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया नए साल से हुंडई की गाडियां 25,000 रुपए महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने इनपुट कॉस्ट, एक्सचेंज रेट और लॉजिस्टिक्स में बढ़ोतरी के चलते कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। बढ़ी हुई दरें कंपनी के सभी मॉडल्स पर 1 जनवरी 2025 से लागू होंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. बजाज फ्रीडम-125 CNG बाइक ₹10,000 सस्ती हुई : अब 89,997 शुरुआती कीमत में मिलेगी, पेट्रोल-CNG टैंक फुल कराने पर 330km चलेगी​​​​​​​ बजाज ऑटो ने अपनी CNG बाइक फ्रीडम-125 की कीमत में 10 हजार रुपए तक की कटौती की है। बाइक का बेस ड्रम वैरिएंट 5 और मिड-स्पेक ड्रम LED वैरिएंट 10 हजार रुपए सस्ता हो गया है। वहीं, टॉप वैरिएंट की कीमत अभी भी 1.10 लाख रुपए ही रखी गई है। कीमत में कटौती के बाद इसकी कीमत 89,997 से 1.10 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। ​​​​​​​पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… ​​​​​​​6. लेक्ट्रिक्स एनड्यूरो भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹59,999 : इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल चार्ज पर 117km तक की रेंज, ओला S1X से मुकाबला SAR ग्रुप के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी डिवीजन की कंपनी लेक्ट्रिक्स ईवी ने भारतीय बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एनड्यूरो लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ईवी को दो वैरिएंट के साथ उतारा है। इसमें एनड्यूरो 2.0 और एनड्यूरो 3.0 वैरिएंट शामिल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… अब अपने जरूरत की खबर पढ़ें
प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा-योजना में ₹20 में 2 लाख का इंश्योरेंस : 18 से 70 साल तक का व्यक्ति ले सकता है फायदा, जानें इसकी खास बातें केंद्र सरकार द्वारा कमजोर वर्ग को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) चलाई जा रही है। इसमें 20 रुपए सालाना यानी 2 रुपए महीने से भी कम के खर्च पर 2 लाख रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस मिलता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Related Posts

HDFC Bank assures necessary steps after Sebi’s administrative warning over merchant banking rules

The bank informed that it will take necessary steps to address the concerns mentioned in the warning letter and there is no impact on the financial, operation or other activities…

Read more

Buy Astra Microwave Products; target of Rs 976: Geojit Financial Services

Geojit Financial Services is bullish on Astra Microwave Products has recommended buy rating on the stock with a target price of Rs 976 in its research report dated December 12,…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *