भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बैटर ट्रैविस हेड को ICC की क्रिकेट आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, सिराज और हेड को ICC से दंडित किया जाना तय है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड पर जुर्माना लगाया जा सकता है और उन्हें कड़ी फटकार भी लगाई जा सकती है, लेकिन उन्हें बैन नहीं किया जाएगा। मैच के दूसरे दिन सिराज और हेड के बीच बहस हुई
82वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 7वां विकेट गंवाया। यहां ट्रैविस हेड 140 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने सिराज के ओवर की तीसरी बॉल पर छक्का मारा, फिर सिराज ने अगली ही बॉल पर उन्हें बोल्ड कर दिया। इसके बाद हेड ने कुछ कहा जिसके बाद सिराज ने भी कुछ शब्द कहे और उन्हें सेंड ऑफ (बाहर जाने का इशारा किया) दिया। फिर हेड ने जाते हुए सिराज से कुछ कहा। ओवर के बाद सिराज को ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की हूटिंग का सामना भी करना पड़ा। हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में झूठ कहा- सिराज
सिराज ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले स्टार स्पोर्ट्स हिंदी से कहा, जब मैंने उसे (ट्रैविस हेड) बोल्ड किया, तो मैंने केवल जश्न मनाया और उसने मुझे गाली दी और आपने इसे टीवी पर भी देखा। मैंने सिर्फ शुरुआत में जश्न मनाया, मैंने उससे कुछ नहीं कहा। सिराज ने आगे कहा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसने जो कहा वह सही नहीं था, यह झूठ है कि उसने सिर्फ मुझसे वेल बोल्ड कहा था। यह सभी ने देखा कि उन्होंने मुझसे ऐसा नहीं कहा था। मैनें सिराज को वेल बोल्ड कहा था- हेड
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मैनें सिराज को वेल बोल्ड कहा था, लेकिन उन्होंने फालतू में गुस्सा दिखाया। स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढे़ं… वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप- डी गुकेश ने लिरेन को हराया भारतीय ग्रैंड मास्टर डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप फाइनल में चीन के डिंग लिरेन को दूसरी बार मात दी। 18 साल के गुकेश ने डिफेंडिंग चैंपियन लिरेन को 11वीं बाजी में हराया। उन्हें तीसरी बाजी में भी जीत मिली थी। रविवार को 29 चाल के इस मुकाबले में गुकेश को चाइनीज प्लेयर के खिलाफ टाइम एडवांटेज मिला। जिसके बाद डिंग लिरेन ने रिजाइन कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…
Subscribe for International Gemmological Institute India Ltd IPO; KR Choksey
KR Choksey, has come out with its report on International Gemmological Institute India Ltd. The research firm has recommended to “ Subscribe” the ipo in its research report as on…
Read more