साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को 109 रन से हरा दिया है। इसी के साथ टीम ने दो मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। केबेरा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में टेम्बा बावुमा की टीम ने 348 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में श्रीलंका 238 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ नंबर-1 पर कब्जा जमा लिया है। पांचवें दिन श्रीलंका को 143 रन की जरूरत थी। जबकि साउथ अफ्रीका को 5 विकेट चाहिए थे। लेकिन टीम अपने कल के स्कोर 205 रन में मात्र 33 रन जोड़ सकी और ऑलआउट हो गई। प्रोटियाज टीम से केशव महाराज ने 5 विकेट लिए। डेन पैटरसन ने मैच में 7 विकेट लिए, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं 2 मैच में 327 रन बनाने वाले कप्तान बावुमा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। कप्तान सिल्वा के अलावा बाकी बल्लेबाज फेल
श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा के अलावा बाकी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। सिल्वा ने 92 बॉल पर 50 रन की पारी खेली। विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने 46 रन बनाए। आखिरी के 4 बल्लेबाज मिलकर 15 रन ही जोड़ सके। स्पिनर केशव महाराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। बावुमा ने फिफ्टी लगाई
चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 191/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। ट्रिस्टन स्टब्स ने 36 और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 48 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। बावुमा ने फिफ्टी लगाई, वह 66 रन बनाकर आउट हुए, वहीं स्टब्स ने 47 रन बना दिए। डेविड बेडिंघम ने 35 रन का योगदान दिया। 5 टैलेंडर्स ने भी 8 से 14 रन की पारियां खेलीं और स्कोर 317 रन तक पहुंचा दिया। पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 30 रन की बढ़त ली थी, इसलिए श्रीलंका को 348 रन का टारगेट मिला। जयसूर्या को 5 विकेट
श्रीलंका से दूसरी पारी में स्पिनर प्रबाथ जयसू्र्या ने 5 विकेट लिए। विश्वा फर्नांडो को 2 विकेट मिले, वहीं असिथा फर्नांडो और लहिरु कुमारा के हाथ 1-1 सफलता आई। एक बैटर रनआउट भी हुआ। श्रीलंका की खराब शुरुआत
348 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत खराब रही। दिमुथ करुणारत्ने 1 और पाथुम निसांका 18 रन बनाकर आउट हो गए। मिडिल ऑर्डर बैटर्स ने पारी संभाली, लेकिन 3 बैटर्स सेट होने के बाद आउट हो गए। दिनेश चांदीमल ने 29, एंजलो मैथ्यूज ने 32 और कामिंडु मेंडिस ने 35 रन बनाए। कप्तान धनंजय डि सिल्वा ने फिर कुसल मेंडिस के साथ टीम को संभाला। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप की और स्कोर 200 रन के पार पहुंचा दिया। स्टंप्स तक टीम ने 205 रन बना लिए, कुसल और धनंजय दोनों 39-39 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। साउथ अफ्रीका से केशव महाराज और डैन पैटरसन 2-2 विकेट ले चुके हैं। एक विकेट कगिसो रबाडा को भी मिला। तीसरे दिन 221 रन से आगे हुआ साउथ अफ्रीका शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने 221 रन की बढ़त बना ली है। स्टंप्स तक टीम का स्कोर 191/3 रहा। साउथ अफ्रीका से रायन रिकेलटन और काइल वेरियन ने सेंचुरी लगाईं। वहीं श्रीलंका से पाथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर…
HDFC Bank assures necessary steps after Sebi’s administrative warning over merchant banking rules
The bank informed that it will take necessary steps to address the concerns mentioned in the warning letter and there is no impact on the financial, operation or other activities…
Read more